Blog - Internet Introduction

Internet Introduction

Internet Introduction

Internet

Internet Theory

दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में तार के माध्यम से या बिना तार के माध्यम से आपस में जोड़कर सूचनाएं आदान- प्रदान करना उसे नेटवर्क कहा जाता है इसका मतलब यह है कि कंप्यूटर को आपस में जोड़ने को नेटवर्क कहते हैं

सूचना लेना डाउनलोड करना होता है और सूचना देना अपलोड करना |

अपलोडिंग या डाउनलोडिंग होगा तो टेलीफोन लाइन के द्वारा होता है |

 

कंप्यूटर लैंग्वेज बाइनरी लैंग्वेज है

बाइनरी भाषा मे जो अंक लिखे जाते हैं उन्हे बाइनरी कोड कहा जाता है। कम्प्युटर की यह भाषा  '0' और '1' है। इन्ही दो नबरों को मिला कर कम्प्युटर की भाषा बनती है कम्प्युटर सिर्फ इन्ही दो नबरों को समझ पाता है।

टेलीफोन लैंग्वेज - एनालॉग

Computers लैंग्वेज - बायनरी लैंग्वेज

बाइनरी लैंग्वेज का मैसेज कन्वर्ट होता है एनालॉग में और फिर से बाइनरी में कन्वर्ट होता है यह सारा काम मॉडेम करता है

 

DNS - Domain Name System

DNS एक  System है जो वेबसाइट के यूआरएल को IP Address में Change करती है।

यदि आप बिना डीएनएस के , जब किसी वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको पूरा IP Address टाइप करना होगा।

 

Secondary Storage device

एक कंप्यूटर से डाटा को दूसरे कंप्यूटर में लेना है तो उसके लिए सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस का Use करते हैं

Exp – DVD, CD, Pan drive, Hard Disk etc…

 

·        डाटा को रेगुलर बेस पर Transfer  करना है तो हम कंप्यूटर को Network cable के द्वारा जोड़ा जाता हैं

पुरी बिल्डिंग में कंप्यूटर को आपस में जोड़ना है तो नेटवर्क केबल से जोड़ा जा सकता है उससे हम LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) कहते  है।

MAN- जब हमें पूरे शहर या गांव के सभी कंप्यूटर को आपस में जोड़ना है तो हम उन्हें Towers के द्वारा जोड़ सकते हैं उस समय में MAN (Metropolitan Area Network )यूज किया जाता है ।

WAN -यदि पूरे देश के कंप्यूटर को आपस में जोड़ना है तो टावर और Cable के माध्यम से और सेटेलाइट के द्वारा जोड़ा जाता है।

     उदाहरण : इंटरनेट

     एटीएम की सुविधा WAN का उदाहरण है

 

कई सूचना ऐसी होती है जिसे सार्वजनिक रूप से या पासवर्ड के माध्यम से बताना चाहते हैं उससे कॉमन कंप्यूटर में रख देते हैं जिसे हम Server कहते हैं यह कंप्यूटर हाई कैपेसिटी के होते हैं जिससे कई हजारों हार्ड डिस्क जुड़ी हुई रहती है यह सरवर होता है।

 

Internet-Interconnected Network 

पूरी दुनिया के कंप्यूटर आपस में जुड़ जाते हैं।

ASCII- American Standard Code for Information Interchange

सबसे पहले कंप्यूटर अमेरिका में चला अमेरिका ने  सबसे पहले इंटरनेट का Use किया 1969 में अमेरिका ने अपनी आर्मी के लिए DATA को Transfer करने के लिए इंटरनेट उपयोग में लिया फिर यह Facility  वहां के सभी लोगों के लिए Use आने लगी इंटरनेट बढ़ते - बढ़ते पूरे विश्व के लिए उपयोग किया जाने लगा

 

इंडिया से अमेरिका में “A” टाइप करके कोई DATA Send किया तो उन्हें संदेश “ A” ही दिखता है ऐसा क्यों क्योंकि हर Key का एक Standard code होता है जो अमेरिका संस्था द्वारा बनाया गया है

Example-

A का code -01000001 होता है

0 का मतलब- NO/ Off/ बंद

1 का मतलब – Yes/ Start/ चालू

यह Code ASCII द्वारा बनाया गया है

 

 Required for Internet

1 . Internet चलाने के लिए Internet का Connection लेना पड़ता है

JioFiber, BSNL, Arital, Webo इन Company से हम Internet Connection ले सकते हैं

 

2.Web Browsers : Web Browsers एक  Software है , जो किसी भी Computers पर चलाने के लिए जरूरी है।

 Web Browsers अलग-अलग तरह के होते हैं

कोई भी एक Web Browser आपके Computers मैं Install  होगा तभी आप Internet चला सकते हैं यह WWW पर सूचनाएं दिखाता है

Types Of Web Browsers

1.Internet Explorer

2. Google Chrome

3. Mozilla Fire Fox

4.Netscape Navigator

5.Torch

6.Apple Safari

7.Opera Etc.

 

Internet Explorer विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही जुड़ा होता है

सभी Browsers अलग-अलग Version में आते हैं |

 

3. Search Engine

Internet से कोई भी Topic के बारे में Information लेने के लिए Search engine की जरूरत होती है वैसे तो Search Engine बहुत से होते हैं,

जैसे-

1.Google

2.Yahoo

3.Msn Live

4.Khoj

5.Bing

6.AOL Search

7.Alta Vista

8.WOLFRM Alfa

9.Excite

 

4. URL (Uniform Resource Locator)

किसी भी Search Engine का Address या Websites का Address URL कहलाता है URL को किसी भी Web Browser के Address Bar में Type करते हैं।

Eg: http://www.google.com

http : Hyper text transfer Protocol

यह एक Protocol है

www : world wide web

www दस्तावेजों का समूह है जो आपस में जुड़े इन नेटवर्क का पेजेस के रूप में आता है

google : user name or domain name

.com : Top Level Domain Name System (DNS)

Com : commercial

Co : Government

In : India

 

 इंटरनेट हम कहां-कहां यूज कर सकते हैं

Sending Mail , book ticket ( bus, rail, flight), Movie Ticket booking, taxi booking, learning, video editing, cooking, online form filling (government school, college, electricity, online classes, online shopping, online government services (deposit Tax, Government information department, job searching, game, information access, communication, social networking, remote work, telemedicine

 


460 1 year ago