Lesson-6
(Time line window)
Time line के अंदर हम Audio footage और video footage लेकर आते हैं यह एक तरह से Main window होती है
जहां पर हम हमारा पूरा project यहां पर तैयार करते हैं और उसके अंदर हम जो भी वर्क करते हैं उन सब के अंदर यह एक main window होती है
जिसके अंदर प्रोजेक्ट तैयार करते यहां पर जो हम प्रोजेक्ट तैयार करते हैं वह हमे program window दिखाई देता है
Project में हम कोई भी folder Import कर लेते हैं
Timeline window मैं Sequences होती है sequences कि बारे में हम आगे विस्तार में बात करेंगे
Time line में अलग-अलग sequence होती है और एक ही sequence में खूब सारी video और Audio होती है
Sequence जो है अलग-अलग category होती है video कि category के video रखे जाते हैं
sequence बनाने के तरीके
Project window से video को direct drag कर सकते हैं
Sequence new भी बना सकते हैं
New item
Click
Sequence
अपने हिसाब से यहां पर sequence बना भी सकते हैं
Right click project window > new item > sequence
short command - ctrl +N
इसी तरह से हम पूरी दूसरी Sequence भी बना सकते हैं
Time lime मैं ऊपर की side में timing दिया गया है जब rendering process होता है
इसी के just नीचे एक yellow line आ रही है
( Note : यहां पर या तो आपको कुछ नई नजर आएगा यह yellow /red/ green तीन तरह की line नजर आ सकती है)
Back ground के अंदर यह process की rendering process होती है अगर yellow line आ रही है
जब हम play करते हैं video को तो कोई भी frame नहीं छूटेगा change की बिल्कुल नहीं छूटेगा और पूरा video आप का इस तरह से प्ले होगा
अगर red line होती है तो बीच में से कुछ frame छूट सकते हैं जो कि यहां पर render नहीं हुए हैं
Green line होगी है तो यहां जो play back है वह full quality के अंदर read line के अंदर आपको दिखाएगा
Time line में जो बीच में चल रहा है वह है
Play head. हैं
Work area show करना
और side में track बने हुए हैं
Work area box को tick करने से वह
Show हो जाएगा इससे हम अपने Work area को बढ़ा सकते हैं|
Click
show audio time unit
Time rular no
Rular के ऊपर time बता रहे हैं उसके लिए
Setting ( स्टार्ट Time आप कहां से करना चाहते हैं |)
Default o से start होता है हम चाहे 1ls sstart gksrks1 कर देंगे |
oo: 1:oo :oo :oo (show audio time units )
ok
video head thumbnails
Video को start का thumbnails ही show करेगा
Video head and tail thumbnails
इस Option से start last का thumbnails ही दिखेगा
Continuous video thumbnails
Continuous में thumbnails show होंगे
एक से ज्यादा video लेते हैं |
उसे click करने से वह select हो जाती है |
Video part को left और right move करने के लिए alt के साथ left और right arrow की press करके उसको left और right में move करना है |
लगभग 1 frame तक move होगा|
Alt के साथ shift key भी use करेंगे
तो तेजी से move होगी o लगभग 5 frame एक साथ आगे बढ़ेगी |Alt +shift + right |left key
Shift के साथ arrow key use करने से
Play head को आगे व पीछे move कर सकते हैं | ( 5 second ) without a shift से सिर्फ play head move होगा वह भी एक एक frame से|
किसी clip को select किया हुआ है और हम home key press करेंगे तो play head सबसे starting
मैं आ आएगा और end की दबाते हैं तो सबसे last में चला जाएगा |
Shift के साथ home key press करते हैं तो जो clip आपने select किया हुआ है उसकी के आगे प्ले हेड आ जाएगा |
Shipt के साथ end key press करते हैं वो जोclip आपने select किया हुआ है उसकी के end में play head आ जाएगा |
Linked selection.
इस selection को हटा देंगे तो हम audio और
Video को अलग-अलग select कर सकते हैं |
या फिर right click unlinked
Snap (s ) ( on | off )
Snap को off करने पर video snaping नहीं हो पता है |
उसमें gape रह जाता है |
Snap on रहने से दो आपस बराबर जुड़ जाता है |
Insert and overwrite sequence as nest or individual clips .
अलग-अलग sequence की video को हम एक साथ join करना चाहते हैं |
यदि हमने इसको on किया है तो video एक ही लगता है लेकिन यदि हम इसे off करते हैं तो video अलग-अलग दिखेंगे जो जो video हमने लिए है |
Set display style change कर सकते हैं |
Show head and tail
Show head only .
Show Frames
Show Name only
Show markers .
अगर आप किसी track पर video लेकर आते हैं तो आप insert पर क्लिक करेंगे तो उनके बीच में आप स्पेस ले सकते हैं |
Alt और shift के साथ mouse scrooll
Gumate है तो zoom in | zoom out होता है |
Timeline मैं आप track को add करना चाहते हैं तो track पर rigtht click करें |
Add tracks
ok
कितने track add करने हैं |
placement क्या रखना है | after video 6 के बाद ऐसे ही audio track भी आप ले सकते |
track type -> standard
Track पर double click करके right click करेंगे तो उसका rename भी कर सकते हैं | Double click > right click
Track पर right click करके delete भी कर सकते हैं |
Audio submit track कैसे काम करता है
आगे बात करेंगे |
यह add कर सकते |
M - किसी video के audio को mute करना हो |
S ( -Solo track ) - किसी एक ही audio को चलाने के लिए solo track use करेंगे |
Voice over record -> यदि हम बने video के दौरान बीच में कोई आवाज record करना चाहते हैं तो इसे use करेंगे
Customer / voice recording करना