Blog - Reverse Charge

Reverse Charge

Reverse Charge

Tally Prime with GST

GST में Reverse Charges Mechanism

हम जो वस्तु बेचते है, तो उस पर Customer से GST Charge करते हैं और वो Govt. को जमा करवाते है।

लेकिन कई Case में GST का भुगतान खरीदने वाला दुकानदार को न देकर सीधा Govt. को जमा करवाता है। बाद में उस टेक्स का उसे वापस Credit मिल जाता है। जैसे हमने कोई माल ऐसा खरीदा है, जिस पर reverse charge  लगता है। उस माल की कीमत 10,000/- प्लस टेक्स है। तब भी हम उस पार्टी को माल खरीदने की एवज में केवल 10,000/- रुपये ही देंगे। और टेक्स पूरा पैसा सीधा government को जमा करवाऐंगे। बाद में हमें उस टेक्स का credit मिल जाएगा। यह reverse charge  कहलाता है। इस केस मे हमें GST का Registration करवाना अनिवार्य है। चाहे हम GST registration के दायरे में नहीं आते हैं।

कुछ परिस्थितियों में Partials Charge भी होता है। यानि GST का कुछ पार्ट Cutomer को और कुछ पार्ट दुकानदार को GST के रूप में जमा करवाना होता है।

जब हम किसी Unregistered Person से माल खरीदते या सेवा लेते हैं तो उस पर GST जमा करवाने की जिम्मेदारी हमारी होती है। कुछ विशेष प्रकार की Services मे Reverse Charge ही Applicable होता है।

जैसे : 1. Import of Goods

2. Goods  Transport Agency Services ( GTA )

3. Legal Services Provided By Advocates

4. Cab Services Provided Through E-Commerce Operators

5. Sponsorship Services

6. Services Provided By Insurance Agent to Insurance Company etc.


197 1 year ago