Mail Merge
जब किसी पत्र को बहुत सारे व्यक्तियों को भेजना हो तो
हम mail merge का use करते हैं
जैसे कोई निमंत्रण पत्र या कोई official पत्र
जो की बहुत से लोगों को भेजना है
तो वहां mail merge का use करेंगे।
Mail merge तैयार करने के steps:-
1. सबसे पहले letter तैयार कर ले।
Mailings Menu < Start mail merge
< Step by step mail < merge wizard
< Next : Starting document
< Next : Select recipients
< Type a new list
< Create
नई entry करने के लिए
new entry button पर क्लिक करें।
कोई नया field table में add करना है तो,
Costomize columns < Add <Field का
name type करे< OK<OK
जिन - जिन को letter भेजना है
उनके नाम, एड्रेस, पिन कोड, सिटी
जो भी लिखना चाहे लिख सकते हैं
सभी व्यक्तियों की लिस्ट बन गई हो
< OK < कोई नाम देकर save करें।
< Letter के ऊपर cursor रखकर
keyboard से Alt+Shift+N press करे।
All < OK
जितनी list बनाई थी उतने letter बन जायेगे।
इन सभी के field मौजूद है।
Envelopes
लिफाफे बनाने के लिए इस option का
use करते है।
Mailings Menu < Envelopes
Lables मे जो लिखना है -
वह address tab मे लिख दे।
Mailings Menu < Labels
Compare of Document
Compare के माध्यम से किन्हीं दो
Documents को compare किया जा सकता है
इससे हम यह पता कर सकते हैं कि
हमारे document में क्या-क्या change हुए है
Start original file < Open edit file < Click on Review tab
< Click on compare- compare <Compare document
<Original document- Search original file
<Revised document- Search edit file<Ok
< Different options in compare< Click on compare
<Show source documents
(1) Hide source documents :-
इसमें केवल changes show होते हैं
बाकी source hide हो जाता है
इसमें edit document ही दिखता है
(2) Show original :-
इस option से original document show होता है
(3) Show Revised :-
इसमें Revised document ही show करता है
(4) Show Both :-
इसमें original document व
edit document भी दिखेगा