1 What is MIS Report ?
MIS यानि Management information system
MIS एक Report होती है इसका कोई tool नहीं होता है|
यह एक बहुत बड़े Databass पर तैयार किया जाता है|
इसके द्वारा किसी भी बड़ी की Company गतिविधि का पता लगाया जा सकता है|
MIS एक System है जिसे अलग अलग Organisations को सूचना उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया जाता है|
जिससे ऑर्गेनाईजेशन को निर्णय लेने में आसानी हो|
MIS का मुख्य कार्य है|
सही जानकारी व्यक्ति को सही रूप में देना|
Element of MIS
Mangment
Information
System
1 Management : - Management यानि लोग एक दूसरे के साथ मिलकर अपने कार्य को पूरा करते है
Management में planning, Organisation तथा Controlling Function आते है
MIS- Planing, Organisation, Contralling
2 Information : - Information किसी भी organisation के लिए ईंधन की तरह होती है बिना information के कोई भी Company या organisation ठीक से काम नहीं कर पाता है
3. System : oraganisation एक system की तरह होता हे इसके तीन भाग होते है divison, section, department.
Rules of MIS Report
1 किसी भी Table में कोई भी Heading Repeat नहीं होनी चाहिए
2 कोई भी Column व Row खाली नहीं होना चाहिए
3 Text वाले Column में text व Number वाले Column में Number ही होना चाहिए
4 सभी Column की Heading अलग अलग होनी चाहिए
Merge Heading नहीं होनी चाहिए
Interview - MIS Realeted Questions
1 Total Companies कितनी है?
2 Company office कहाँ है?
3 किस Company की total sale कितनीहै?
4 किसी Particular Month की Total sale का पता कर सकते है ?
5 सबसे कम Sale किस Product की है ?
6 सबसे ज्यादा Sale किस Product की किस month में हुई है?
7 Total sale कितनी है?
इसी तरह के कई सारे Question , MIS Report से हम पता कर सकते है