Forecast formula
Forecast यानी भविष्यवाणी करना |
किसी Data के अनुसार आने वाले कुछ सालों को Record का अनुमान लगा सकते हैं |
जैसे:- किसी Particular Year में Sales का Recode कितना-कितना रहा है उस आधार पर हमें आने वाले किसी Year का Sales Recode पता करना हो तो Forecast कर से कर सकते हैं |
=Forecast(X,Know_Y'S,Know_X'S)
X- वह Year जिसकी हम भविष्यवाणी करना चाहते हैं |
Known_Y'S -Value Range
Known_X'S-Year Range
इससे हम अनुमानित रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं |
Cube Root (घनमूल)
Cube Root Excel में Inbuilt formula नहीं होता है |
Cube निकालना :-Two Method of cube Root-
=POWER(I7,1/3)
=I14^(1/3)
GCD Formula
Greatest Comman Divisor
GCD यानी Ratio(अनुपात) निकालना |
Excel में GCD का Directकोई Formulaनहीं है |
Syntax:-(Number1, Number2, ....................)
Mathemates में दो या दो अधिक सख्याओं के बीच की तुलना करने को Ratio निकलना या अनुपात निकलना कहते हैं |
Excel में Ratio निकलना Direct कोई Formula नहीं है पर हमें GCD यानि(Greatert Comman divisor) की सहायता से Ratio निकालना सीख सकते हैं |
GCD क्या है- GCD को बड़ी से बड़ी संख्या होती है जो प्रत्येक दी गई संख्या को पूरा विभाजित कर देती है|
LCM
Lowest Common Multiple
LCM वह छोटी से छोटी संख्या होती है जिसमें दी गई संख्याओं का भाग पूरा-पूरा चला जाता है |
=LCM (Number1, Number2...........)