(1) दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें ।
- Taskbar (टास्बार)
- Home (होम)
- None of above (कोई नहीं)
- Scroll bar (स्क्राॅल बार)
(2) निम्न में से कौन (Operating System) आपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नही है।
- माइक्रोसोफ्ट विण्डो (Microsoft windows)
- माइक्रोसाॅफ्ट आफिस (Microsoft Office)
- यूनिक्स (Unix)
- लाइनेक्स (Linux)
(3) निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ?
- GUI (जी यु आई )
- Unix (यूनिक्स)
- Microsoft office (माइक्रोसाॅफ्ट आफिस)
- Linux (लाइनेक्स)
(4) दर्शाये गये कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना (Structure of Computer System) में खाली स्थान भरें ?
- आपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटिंग डिवाइस
- एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर
- प्रोसेस मैनेजमेंट
(5) आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते है ?
- उपरोक्त सभी
- गेम्स डाउनलोड कर सकते है।
- एप्स डाउनलोड कर सकते है।
- वीडियों डाउनलोड कर सकते है।
(6) बिना.........के कोई भी Computing Device काम नहीं कर सकते है।
- Operating System
- डाटाबेस मैनेजमेंट
- माइक्रोसाॅफ्ट आफिस
- एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर
(7) दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को भरें।
- Program Function (प्रोग्राम फंक्शन)
- Folder (फोल्डर)
- Taskbar (टास्कबार )
- Back ground (बैकग्राउण्ड)
(8) कोरटाना (Cortana).........की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
- इनबाॅक्स inbox की तरह इस्तेमाल होता हैं।
- सर्च Search बाॅक्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
- उपरोक्त में सें कोई नहीे।
- मेलबाॅक्स (Mailbox )की तरह इस्तेमाल होता है।
(9) कम्प्यूटर को बूट करना (Booting a Computer) का अभिप्राय क्या है।
- कम्प्यूटर Stand by Mode में करना
- Internet Explorer शुरू करना
- कम्प्यूटर Start करना
- कम्प्यूटर Start down करना
(10) यह फोल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल और फोल्डर को टेंपरेरी करता है|
- इनबॉक्स
- उपयुक्त में से कोई नहीं
- रीसायकल बिन
- फोल्डर
11. एक आप्टिकल इनपुट डिवाइस जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखि जानकारी को स्कैन और पढ़ता है।
- OMR
- Scanner
- Printer
- None of these