1. निम्न में से कौन साइबर अटेक है?
- फिशिंग
- उपरोक्त सभी
- डिनायल ओफ सर्विसेज
- पासवर्ड अटेक
2. निम्न में से कौन से साइबर अटेक के प्रकार है?
- उपरोक्त सभी
- ब्राउजिंग
- सर्चिंग
- फिशिंग
3. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथी, पिन आदि ?
- मेल वायर इंजिग
- पासवर्ड अटैक
- फिशिंग
- डिनायल ओफ सर्विसेज
4. निम्न में से कौनसा सोफ्टवेयर आपके कम्प्यूटर की जासूसी करता है एवं आपसे संम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है?
- वायरस
- स्पाईवेयर
- टोजनहोर्स
- उपरोक्त सभी
5. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का कार्य नही हे?
- कम्प्यूटर से डेटा को रिकवर करना
- कम्प्यूटर से डेटा की चोरी को रोकना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- कम्प्यूटर से डेटा को नष्ट करना
6. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का उदाहरण है?
- उपरोक्त सभी
- स्पाईवेयर
- वायरस
- टोजनहाॅर्स
7. किस प्रकार के सायबर अटेक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जैसे आपसे पासवर्ड, नाम, जन्म, तिथि, पिन आदि ?
- डिनायल ओफ सर्विसेज
- इनमें से कोई नहीं
- पासवर्ड अटेक
- मेल वायर इंजिग
8. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का उदाहरण नहीं है?
- वायरस
- स्पाईवेयर
- एंटीवायरस
- टोजनहाॅर्स
9. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहियें ?
- जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरूआत में https:// नहीं होता है।
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- जिन वेबसाइट में पेडालोक नहीं होता है।
- जिन वेबसाइट में पेडालोक नही होता है व जिनका वेबसाइट के एड्रेस की शुरूआत में https:// नहीं होता है दोनों
10. निम्न में सें किस प्रकार के सायबर अटेक के द्वारा आपकों, चाही गयी वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है?
- फिशिंग
- सेशन हाईजेक
- उपरोक्त सभी
- डी. एन. एस. पाइजिनिंग