Layout Menu Breaks
Breaks दो प्रकार के होते हैं
(1) Page Break
(2) Section Break
(1) Page Break :- Page Break से हम हमारे Word document के किसी दो Pages के बीच
Break लगाकर उन्हें अलग- अलग कर सकते हैं
(I) Page :- इस option से जिस Paragraph को हम Next Page पर ले जाना चाहते हैं वहाँ
अपना Cursor रखें और Page पर Click करें l
(ii) Column :- इस Option से यदि कोई Paragraph Column में devide है तों column को
भी Next पर Shift किया जाता है
(iii) Text wrapping :- इस option से image और text को arrange किया जाता है लेकिन
text wrapping से text को image के नीचे Set किया जाता है
(2) Section Break :- यदि हम बड़े document के अलग -अलग हिस्सों में अलग- अलग तरह
की Formatting करना चाहते हैं तो Section Break लगाते हैं ये तब उपयोगी होता है जब हम
अलग- अलग Header, Footer व Watermark Use करते हैं
(I) Next Page :- अपने किसी Paragraph को Next Page पर ले जाना l
(ii) Continuous :- किसी एक Particular Paragraph पर Column set करना हो तो वहाँ पर
Section Break मैं continous वाला option use करेंगे l
(iii) Even Page :- Even Page के data को अगले Even Page पर set करना l
(iv) Odd Page :- Odd Page के data को अगले Odd Page पर set करना l