
कम्प्यूटर धीरे हो जाने के कारण एवं निवारण :
(Computer Slow Reason And Prevention)
कारण:
- वायरस के कारण भी कम्प्यूटर स्पीड कम हो जाती है।
- एक ही कम्प्यूटर पर दो या अधिक प्रकार के एंटी वायरस काइं स्टाल होना।
- C Drive का कम खाली होना।
- Desktop पर अत्यधिक फाइलों का होना।
- Heavy Background का होना।
- Ram की Capacity का कम होना।
- Processor का पुरानी Generation का होना और उस Computer में प्रोग्राम नई Generation के होना।
- Recycle Bin में अत्यधिक फाइलों का होना।
- Unused Programme का कम्प्यूटर पर install होना।
- ऑफिस वाले कम्प्यूटर पर गेम्स का install होना।
निवारण :
- एक कम्प्यूटर पर एक ही प्रकार का एंटीवायरस प्रोग्राम install करना चाहिए।
- Secondary Storage Drives को use करने से पहले उन्हें एंटी वायरस प्रोग्राम से स्कैन कर लेना चाहिए।
- केवल Secure web sites को ही अपने कम्प्यूटर पर देखना चाहिए।
- C Drive जहां तक हो सके थोडा खाली रखना चाहिए।
- Desktop पर अनावश्यक files नहीं रखनी चाहिए।
- हमें हमेशा Windows के default Background ही काम में लेने चाहिए। कई बार हम ऐसी files को background के रूप में काम में ले लेते हैं, जो Size में ज्यादा MB की होती हैं, वे कम्प्यूटर को Slow कर देती हैं।
- हम जो भी सॉफ्टवेयर install करते है, उसी अनुसार हमारे कम्प्यूटर की Ram Capacity होनी चाहिए।
- Operating System हमेशा processor की Capacity को ध्यान में रखकर ही install करवाना चाहिए।
- Unnessory files को डिलीट करने के बाद Recycle bin को समय-समय पर खाली करते रहें।
- ऑफिस कम्प्यूटर पर जहाँ तक हो सके Games install ना करें। कई बार ये हमारे प्रोग्राम से Config करता है और Computer slow हो जाता है।
- Unused Programmes को Control panel में जाकर uninstall कर देवें। साथ ही उसकी रजिस्ट्री फाइल्स को डिलीट करने के लिए Disk Cleanup आदि को काम में लेवें।
- यदि कम्प्यूटर स्टार्ट होने में ज्यादा समय लगाता है तो उसके लिए Startup programme में जाकर उसे Program को Disable कर देवें।
- Window Key + R > MSConfig > Startup> Disable All > Ok > Restart
- C Drive के लिए SSD Hard Disk भी काम में ली जा सकती है। यह नई चिप डिस्क होती है, जो कम्प्यूटर बूट टाइम को बहुत ही कम कर देती है।
- Window Key + R > %temp%>Enter अब यहाँ दिखने वाली सभी फाइल्स को permanent delete कर देवें। ये temporary files होती हैं। जो कि कई प्रोग्राम्स स्वयं ही original files को Save करने के साथ ही automatically generate कर देता है। इसी तरह की अन्य फाइल्स डिलीट करने के लिए
- Window Key + R > temp>Enter अब यहाँ दिखने वाली सभी फाइल्स को permanent delete कर देवें।
- Window Key + R >prefetch>Enter अब यहाँ दिखने वाली सभी फाइल्स को permanent delete कर देवें।
- My Computer >C Drive > Right Click > Properties > Disk Cleanup यह process computer से बेकार की files को हटाकर computer की speed को बढ़ा देता है।
- Start> All Programmes > Accessories> System Tool> Disk Defragmenter> Select C Drive> Disk Defragmenter यह Process computer में फाइल्स को व्यवस्थित arrange कर देता है। जिससे किसी फाइल को open करने पर वह जल्दी open हो जाती है।
- Control Panel > System > Advance System> Setting> Advance> Performance> Setting> Advance> Performance > Setting> Adjust for Best Performance को select करें > Apply> Ok
- All App > Windows Administrator > Performance Monitor > Right Click > Run Administrator > Data Collector Sets > User Defined > Right Click > New > Data Collector Set > Name:- CPU > (a) Create Manually (Advanced) > Next > (a)Performance Counter > Next > Add > (a) Processor( Highest No. को Select करें) > Add >Process >Thread Count > Add > Ok > Next > Next > Finish
- Window Key + R > MSconfig > Boot > Advanced Options > (a) Number of Processors (Highest No. को Select करें) > Apply > Ok > Restart करें Restart करना जरूरी होता हैं।
- Jet Cleaner Software install करें। (Google पर Search करके फ्री Version install करें। उसे run करके > scan > Repair करें। यह बेकार की फाइल्स को हटा देता है और कम्प्यूटर की स्पीड़ बढ़ा देता है।
- Deep Freeze software को काम में लेने से हर बार कम्प्यूटर रिस्टार्ट करने से वह नए कम्प्यूटर की तरह ही performance देता है। (इसके लिए आप हमारा “Deep Freeze programme” Video देख सकते हैं।)
This Post Has 11 Comments
Nice and very helpful
Very helpful
Very Helpuful. Thanks to Anil Computers
thanks to anil comPuters for very imPortant information
Very Nice
its really wonderful
thx
nice blog
Thx for this blogs
very useful…………………………..thanks mam
Must go through basics.
Basics are incomplete without these important informations. Thankyou Anilcomputers……..!