What is TDS (Tax deducted of Source)
TDS एक अलग प्रकार का Tax ना होकर Advance में काटा गया Income Tax ही होता हैं। TDS का उद्देश्य उन लोगों को Income Tax Return में शामिल करना है तो Income Tax Return File नहीं करते साथ ही Govt. का मानना है व्यक्ति पैसा तो आज कमा लेता है उस पर Tax Govt. को लगभग एक साल बाद चुकाता है।
अतः Income Tax पहले से ही प्राप्त करने के लिए Govt ने TDS, TCS, Advance Income Tax जैसे तरीके निकालें। यदि हमने किसी पार्टी का TDS काटा है तो वह TDS Payable कहलाएगा। यह हमारी Current liabilities कहलाती है। इस उदाहरण में TDS Deductor कहलाते है। जिसका हमने TDS काटा है वह Deducty कहलाता है। काटा गया TDS हमें Govt को Quarterly Submit करना होता है ऐसा न करने परGovt. Per day Penalty Charge करती है। इसी प्रकार यदि किसी पार्टी ने हमें Payment TDS काट कर दिया है तो वह हमारे लिए TDS Refundable कहलाता है।
जब हम पार्टी को Payment TDS काटकर करते है तो हमें पार्टी को From 16 देना होता है। जब हम employees को Salary TDS काटकर देते है तो हमे employee को From 16A देना होता है जिसमें काटे गए Tax की details होती है।
TDS विभिन्न स्त्रोतो पर काटा जा सकता है- जैसे Salary,किसी निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन पर, किराए की आय पर, लाॅटरी से होने वाली आय पर, आदि पर।
Income Tax Department द्वारा अलग-अलग प्रकार के Payments पर अलग-अलग Rate of TDS लगाया जाता है। Tax Deductar की जिम्मेदारी है वह TDS सरकार को जमा करें|जब एक बार राशि सरकार के खाते मे जमा हो जाती है। तो यह राशि उस व्यक्ति के Form 26AS मे दिखती है।
TDS से कैसे बचें।
अगर एक वित्तीय वर्ष मे व्यक्ति की आय Income Tax छूट की सीमा से नीचे है तो वह अपने नियोक्ता से TDS Form 15G/15H भरकर TDS नहीं काटने के लिए कह सकता है।
उपरोक्त Blog में हमनें जाना:-
What is TDS (Tax Deducted at source)?
What is form 26AS?
What is form 16?
What is form 16A?
Difference between form 16 and form 16A?
What is form 15G/15H?
How TDS works ?
Why TDS is deducted? (TDS kyu deduct kiya jata hai?)

– Individuals जिनका Audit होता है।) / Companies/ Firms आदि को TDS काटना होता है।
- https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
- e-Pay Tax/ Challans
जिनको online TDS/ TCS जमा करना होता है, वे e-Pay Tax पर क्लिक करके Tax जमा करवा सकते हैं।
जो Offline TDS/ TCS जमा करना चाहते हैं, वे Challans पर क्लिक करके > PDF File / Excel File download करके भी Challan fill कर सकते हैं।
Note :
- हर code का अलग challan जमा करवाना होता है।
- हर महीने की 7 तारीख तक challan जमा करवाना होता है।
This Post Has 33 Comments
It’s Very Good Information. Please Make A Block on New Slab of Income Tax. Thanks
Great info?
Very nic information
very information sir
Informative Blog.
It’s Better Blog.
Anil computer is best computer institute ????????
Great Info
NIce…………………….. 🙂
Thx
Nice Blogs.
Thanks
good……………. 🙂
Thx
Thanks
Thx
very useful
Good
Good
Nice……………………
usefull thingss.good work
Good
Great information sir
BEST INFORMATION AVAILABLE
EXPERIENCED TEACHING VERY GOOD WAY TO TEACH
super and great information sir
thank you so much sir
verry important blogs
Good
tq uh
best information sir
thanku you so much sir
Thanks sir.
Please write about scope & Applicability of TDS and About Deductees Categories
Good
Good