SSO यानि Single Sign On Facility राजस्थान सरकार ने सिंगल लाॅग इन इंटरफेस के माध्यम से नागरिकों को सभी विभागो की ई-सेवाओ यानि Digital Services तक पहुँच पाना आसान बनाया है।
SSO के माध्यम से हम,सरकार द्वारा चलाए जाने वाली कई सुविधाओ का लाभ ले सकते हैं। SSO सरकारी योजनाओं और उनसे जुड़े सभी कार्यो को ओनलाइन करने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। बहुत से सरकारी काम अब हम बिना e-mitra के भी कर सकते हे। SSO ID से Users को Multiple Services उपलब्ध कराती है।
SSO ID का निर्माण
यदि हम सरकारी सेवाओ का लाभ लेना चाहते है तो हमें SSO में Login करना होगा। इसके लिए हमे https://sso.rajasthan.gov.in पर Registration करना होगा।
विभिन्न वर्गो के लिए अलग-अलग पंजीकरण विकल्प (Registration Options) दिए गए है। इसमे तीन Options दिखाए जाते है।
1 Citizen (नागरिक के लिए )
- भामाशाह कार्ड का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते है
- आधार कार्ड से,
- Facebook ID से,
- Google (Gmail Account)ID से
- Twitter ID से
2. उघोग (Udhyog)
उद्योग आधार का प्रयोग करके भी पंजीकरण कर सकते है इसके लिए आपको व्यापार पंजीकरण नम्बर यानि Business Register No.का उपयोग करना पड़ेगा।
3. Govt. Employer के लिए होता हैं। Govt. Employer यहा से अपनी SSO ID बना सकते है।
SSO ID के फायदे
SSO ID के कई फायदे हैं जैसे –
- SSO ID का सबसे Main और सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम E-mitra केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं का हम घर बैठे लाभ ले सकते हैं।
जैसे:- 1.1 बिजली/पानी के बिल जमा करना।
1.2 भामाशाह कार्ड बनाना व अपने कार्ड की स्थिति का पता लगाना।
1.3 मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना। जाति प्रमाण पत्र बनाना। कोलेज फार्म जमा कराना। मोबाइल बिल जमा कराना आदि।
- राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी Govt. Jobs या किसी भी Completion Exams के लिए SSO ID Compulsory हैं।
- भामाशाह कार्ड बना सकते हैं।
- राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई भी Scholarship के लिए Apply कर सकते हैं।
- SSO ID के माध्यम से हम लगभग 70 से अधिक उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है जैसे-राज-मेल,राज-ईवोल्ट, राज-ई-साइन,चिकित्सा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र,शिक्षा क्षेत्र आदि।
This Post Has 13 Comments
Very Important Information
Achi Jankari Hai
Acha h
very useful for students
Achi Jankari hai sir Thanks
Thx Nice Blog
Nice blogs
Good..
Thanks
Nice blogs
Helpful blogs
Thx……..
good