Smart Phone Important Apps And There Uses

Table of Contents

स्मार्ट फोन में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण Apps

स्मार्ट फोन एक मोबाइल है जो Computer के कई कार्यो को करने की क्षमता रखता है। इसमें आमतौर पर हम इंटरनेट एक्सेस और उसे डाउनलोड कर सकते है। यह हर प्रकार के एप्स चलाने में सक्षम होता है। सबसे पहले किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल मे ‘प्ले स्टोर‘ होना चाहिए।

Android  फोन पर ऐप इंस्टोल-

किसी भी Android Phone में एप इंस्टोल करने के लिए Play Store में एप का नाम डाले और install करें। Download install and open  the app

कुछ महत्वपूर्ण App हैं जैसे-

  1. शेयर इट (Share it) :- Share it app दो या दो से अधिक  डिवाइसों के बीच फाइलों को स्थानांतरित (file transfer) करने के लिए use किया जाता है। कुछ समय पहले दो डिवाइसों के बीच फाइलों को ट्रांसफर करने के लिए Bluetooth का use किया जाता था।

                लेकिन Bluetooth की ट्रांसफर दर बहुत धीमी है इसलिए लोगो को डेटा ट्रांसफर करने मे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन Share it से डेटा ट्रांसफर fast हो जाता हैं

  1. Google Map :- Google Map एक सुविधाजनक और विश्वसनीय app है जो user को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए रास्ता खोजता है। Google Map Application को यदि हम Mobile  पर Launch करते है, तो हमें एक नक्शा (Map) दिखाई देता है जिससे हम अपनी Present Location (वर्तमान स्थान) का पता लगा सकते है। या किसी अन्य स्थान पर जाने केे लिए रास्ता खोज (Search) कर सकतें है। ।
smrtph

इसमें आप जहाँ जाना चाहते है उसका address डालना है।

  1. राजस्थान सम्पर्क एप (Rajasthan Sampark App):- राजस्थान सम्पर्क एप अन्य ऐप (App) कों Install करने के समान ही है। Google Play Store मे “Rajasthan Sampark” की खोज (Search) करने व उसे इनस्टोल करने की आवश्यकता होती है।

     इस एप द्वारा जो सेवाएं दी जाती है। वह निम्न है।

  1. सुरक्षित लोगिंन /पंजीकरण (Securely Logging/Registration)
  2. आपकी शिकायतें दर्ज करें (Lodge your Grievance)
  3. शिकायत स्थिति देखे (View Grievance Status)
  4. रिमांइडर भेजें (Send Reminder)
  5. प्रतिक्रिया/सुझाव (Feedback/Suggestion)
  6. ई-मित्र (E-Mitra) App:- ई-मित्र भी एक एप है जिसे हम Play Store पर Search करके उसे Install कर सकतें है। पहले विभिन्न सरकारी कामों के लिए अलग-अलग ओफिसों मे जाना पड़ता था जिससे समय खराब होता था व परेशानी भी होती थी। अब ई-मित्र app से हम घर बैठे सारा काम  कर सकतें है। ई-मित्र से हम बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस जमा करवाना, रोजगार आवेदन जैसे अनेक सेवाएं ई-मित्र पर उपलब्ध है।
  7. भामाशाह योजना एप- इसे भी हम Play Store से Install कर सकते हे। राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण  और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को देने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना की शुरूआत की है इसे एक मोबाइल एप के रूप मे इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके द्वारा हम कई कार्य कर सकते है। जैसे-
  8. जनसंख्या सांख्यिकी (Population Statistics)
  9. नामांकन स्थिति (Enrollment Status)
  10. OC और संपादन (OC & Editing)
  11. सीडिंग स्टेटस (Seeding Status)

     5.भामाशाह डाटा (Bhamashah  Date Hub)

  1. ई-मित्र के माध्यम से नामांकन (Enrollment through E-mitra)

     7.एल एस पी वाइज बीसी स्थिति (LSP wise BC Status)

  1. ई पी डी एस (ePDS) एप :ePDS एक एप जिसे Play Store से Install करना होगा। राजस्थान सरकार ने प्रदेश मे राशन वितरण के लिए डिजिटल प्रणाली शुरू की है। जिसका नाम है ePDS प्रणाली। ePDS यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली(Public Distribution System)
  2. व्हाट्सएप(Whatsapp):- Whatsapp संन्देश भेजने और प्राप्त करने वाला एक मोबाइल सोफ्टवेयर है। इसमें हम मोबाइल डेटा, वाई-फाई आदि  का प्रयोग कर बिना किसी अन्य शुल्क के अनगिन्नत सन्देश, फोटो, वीडियो, डोक्यूमेंट, ओडियों  सन्देश और मुफ्त फोन कोल कर सकते है।
  3. Messenger Application Install:- Messenger Application Install करके हम जिन भी लोगों से संपर्क करेंगे वे सभी पहले के मुकाबले जल्दी जवाब देगे। आप मौजूदा डेटा प्लान का उपयोग करके अपने मित्रों को फ्री में पाठ संदेश भेज सकते है, वोइस या विडियो कोल भी कर सकते है। हम ये भी जान सकते है किसने हमारा संदेश देखा है और किसने नहीं देखा है।
  4. फाइल मेनेजर एप (File Manager App):- इसे हम Play Store में जाकर file Manager को Search करके इसें Install करना होगा। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जो यूजर्स को अटैक्टिव करते है। इसमें नेटवर्क शेयर एक्सेस की सुविधा भी मिलती है जो फ्री होती है।

(i)  DCIM:-  फोन से ली गई सभी फोटोज इसमें सेव होती है इसके लिए आपको अलग से फोटो गैलरी एप की जरूरत नहीं पड़ती है।

(ii)  Download:-  जो file download की जाती है, वह इसमे Save हो जाती है यदि हम किसी file को delete  भी कर दे तब भी वह file download app में दिखाई  देगी। इसी तरह हम  Movies,  Music, Video etc. जैसे अलग-अलग folder में files शो करता है।

  1. राज-ई-वोल्ट एप (Raj-e-vault):- Raj-e-vault को डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक (Digital Document Manager) भी कहा जा सकता है। राजस्थान सरकार ने ‘‘राज-ई-वोल्ट‘‘ की ओनलाइन सेवा शुरू की है जहाँ हम सभी दस्तावेज (Document) को अपलोड कर सकते है। और उन्हें कभी भी, कहीं भी आसानी से प्राप्त कर सकते है। जैसे मतदाता पहचान पत्र, जमीन के कागज, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि।
  2. राज-ई-साइन एप (Raj-e-sign):- राज-ई-साइन एक ओनलाइन इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर सेवा  है। राज-ई-साइन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम किसी भी दस्तावेज (Document) को डिजिटल हस्ताक्षरित कर सकते है।
  3. डिजिटल हस्ताक्षर एप (Digital Signing):- डिजिटल हस्ताक्षर को इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर के रूप मे जाना जाता है। डिजिटल पीडीएफ डाक्यूमेंट, ई-मेल संदेश, वर्ड प्रोसेसिंग डाक्यूमेंट्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। डिजिटल हस्ताक्षार ई-कोमर्स, सोफ्टवेयर वितरण,वित्तीय लेनदेन और अन्य ऐसी परिस्थियों में भी उपयोग किया जा सकता है।

13. Digi Locker app (डिज़ी लोकर) – इसे हम play Store में Search करके Install कर सकते है। इससे हमें important document  जैसे – लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कालेज

सर्टिफिकेट्स आदि को जेब या पर्स में संभालने की जरूरत नही है। डिजी लोकर ऐप पर आप अपने सारे document save करके रख सकते है।

     डिजी लोकर में upload document को सरकार पूरी मान्यता दे रही है।

  1. Raj-E-Gyan app (राज-ई-ज्ञान) :- डिजिटल इंडिया की अवधारणा को सार्थक करते हुए विद्यालयों में अपने स्तर को बढ़ाने एवं कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों की प्रत्येक विषय वस्तु तक सुगम पँहुच बनाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक पोर्टल ‘‘राज-ई-ज्ञान‘‘ का शुभारम्भ किया गया है।

     इस एप पर विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद व अभिभावक ई-पुस्तक, विडियो, ओडियो, वर्कशीट इत्यादी प्रारूप मे विषय सामग्री का उपयोग कर सकते है तथा विद्यालय एवं शिक्षक स्वयं द्वारा तैयार की गयी सामग्री को इस पर अपलोड कर सकते है।

  1. राज मेल एप (Rajmail):- राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। जिसने अपने निवासियों को हिंदी मे ई-मेल आईडी प्रदान की है यह कदम उन लोगों को प्रोत्साहित करने मे मदद करेगा जो डिजिटल तो बनना चाहते है लेकिन अंग्रेजी मे पढ़ने या लिखने मे सहज नही है।

     मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, नाम @rajasthan.bharat  (देवनागरी लिपि) का इस्तेमाल राज्य के निवासी हिंदी मे अपनी ईमेल आईडी  बनाने के लिए कर सकते है।

  1. राजधरा सिटीजन पोर्टल एप (Rajdhara Citizen Portal App):-  राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया मानचित्र पोर्टल है। इसके माध्यम से हम आसपास की सुविधाओं यथा पुलिस थाने, शैक्षिक संस्थाएं, चिकित्सा संस्थान, बैंक, । ATM, ई-मित्र केन्द्र, आंगनवाडी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

     इस एप से हम मेलों, त्योहारों, उत्सवों की जानकारी, गुणवत्ता के अनुसार जन साधारण के लिए सुझाव/चेतावनी भी दी जा सकती है। इसके अलावा इस एप द्वारा हम मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  1. महिला सुरक्षा एप- DOIT और जयपुर पुलिस व राज्य महिला आयोग ने नई पहल करते हुए इस खास मोबाइल एप को लोन्च किया है। इस एप के जरिए अब छात्राएं एवं महिलाएं कोई भी आपात परिस्थिति मे अपने मोबाइल को शैक (फोन हिलाकर) करके पुलिस तक अपना मैसेज भेज सकते है। और उन्हें तुरन्त मदद मिल जाएगी। इसके लिए हर महिला को अपने Play Store से इस App को Download करना होगा।
  2. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एप (BSBY):- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारो को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। सरकारी अस्पतालो के साथ-साथ चुनिदां निजी (प्राइवेट) अस्पतालो मे भी ये सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य के लोगो के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम करना इस योजना का उद्देश्य है।

     इस योजना मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत आने वाले परिवार ही पात्र माने जाते है। इससे मिलने वाली सुविधा जैसे-दवाईयां, जांच, डोक्टर की फीस, ओपरेशन आदि।

     अतः आप इन apps को use करके विभिन्न प्रकार की सुविधाएं घर बैठे ले सकते है।

 



Share with your friends

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on pinterest
Pinterest
Share on linkedin
LinkedIn

This Post Has 10 Comments

  1. Sunil Jain

    Is Par Video Bhi Ho to Acha Hoga.

  2. Aasima khan

    Thanks

  3. Milan Sharma

    nice…………………..:)

  4. Nehal Sharma

    thx
    nice blog

  5. Bhagyashree Kumawat

    Thx

  6. lata sharma

    Good.,

  7. Bhanu Priya kumawat

    Nice………………….

  8. Neeilma jain

    very helpful

  9. Meena Nagda

    useful blogs

  10. Indera Sharma

    good

Leave a Reply

Anil Computers

Anil Computers

Best computer Institute in Udaipur

Quiz_Anilcomputers1

सर्टिफिकेट  पाने के लिए अपने रिजल्ट का Screen shot नीचे दिये गये मोबाइल नम्बर पर send करें। साथ ही एक बार काॅल जरूर कर लेवें।