हम जो वस्तु बेचते है, तो उस पर Customer से GST Charge करते हैं और वो Govt. को जमा करवाते है।लेकिन कई Case में GST का भुगतान खरीदने वाला दुकानदार को न देकर सीधा Govt. को जमा करवाता है। बाद में उस टेक्स का उसे वापस Credit मिल जाता है। जैसे हमने कोईमाल ऐसा खरीदा है, जिस पर reverse charge लगता है। उस माल की कीमत 10,000/- प्लस टेक्स है। तब भी हम उस पार्टी को माल खरीदने की एवज में केवल 10,000/- रुपये ही देंगे। और टेक्स पूरा पैसा सीधा government को जमा करवाऐंगे। बाद में हमें उस टेक्स का credit मिल जाएगा। यह reverse charge कहलाता है।इस केस मे हमें GST का Registration करवाना अनिवार्य है। चाहे हम GST registration के दायरेमें नहीं आते हैं।
कुछ परिस्थितियों में Partials Charge भी होता है। यानि GST का कुछ पार्ट Customerको और कुछ पार्ट दुकानदार को GST के रूप में जमा करवाना होता है।
जब हम किसी Unregistered Person से माल खरीदते या सेवा लेते हैं तो उस पर GST जमा करवाने की जिम्मेदारी हमारी होती है। कुछ विशेष प्रकार की Services मे Reverse Charge ही Applicable होता है।
जैसे:
- Import of Goods
- Goods Transport Agency Services ( GTA )
- Legal Services Provided By Advocates
- Cab Services Provided Through E-Commerce Operators
- Sponsorship Services
- Services Provided By Insurance Agent to Insurance Company etc.
This Post Has 21 Comments
It is Very Good. But Please Give Practical ExamPle Also. Thanks
Thanks
thanks to anil comPuters for this imPortant information
It’s a very good
well done sir thnks for best knowledge
nice sir, please give us more information
Well Done sir………………………………………. :_)
Thx for nice blog
Nice…………..
good
Nice……………………………………)
very useful
Nice…………blogs
good
it seems vry nyc
Well done sir
Good blog……
supper sir
VERY NIC SIR
Thanks sir
Helping note