Computer में जब भी हमें कोई Word Type करना हो तो Input Device Keyboard की जरूरत होती है।
Keyboard में कई सारी Keys होती है और उनका अलग-अलग Use है। Keyboard में सबसे ऊपर वाली Keys Function Keys कहलाती है जो F1 से लेकर F12 तक होती है सबका अलग-अलग Use होता है।
- F1- Function Keys में सबसे पहली Key होती है। जब हम F1 Key को Press करते है तो इससे एक Help Center Open होता है।
इससे हम किसी Program की जानकारी लेना चाहे तो ले सकते है।
- F2- यदि हमें किसी File या Folder का Rename करना हो तो हम F2 Press करेगे।
- F3- F3 Function Key से हम किसी भी File या Folder को Search कर सकते है।
- F4- F4 function Key का Use है Repeated Data यानि Type हुए Data को वापस Repeat करना।
- F5- F5 Key को Use करके हम हमारे Computer को Refresh कर सकते है।
Ms. Power Point में Slide Show Run करने के लिए भी F5 press करते है। Word में F5 key से हम Goto Dialog Box को भी Open कर सकते है।
- F6- F6 key से Menu Bar को Active किया जाता है। या हम कोई Website Open
करता है तब Cursor को Directly URL पर ले जाने के लिए F6 Press किया जाता है।
- F7- यदि हमें Ms. Word में Spelling And Grammar Check करने हो तो हम F7 Key
Press करेगे।
- F8- Ms. Word में F8 Key Press करने पर हम Data को Select कर सकते है।
- F9- F9 Key से हम Laptop की Brightness को कम कर सकते है।
- F10- F10 Key का Use Menu Bar को Active करने के लिए किया जाता है।
- F11- Browser को Full Screen या इससे बाहर आने के लिए इस Key का Use किया जाता है।
- F12- Ms. Word में किसी बनी हुई File कि Save As (Duplicate Copy) करने के लिए F12 Press की जाती है।
This Post Has 12 Comments
Nice discribed …………………… 🙂
nice
blog
Thanks
Good
Thx
Nice…..
very helpful
nice………..very nice
Thanks sir
excellent
thanks anil computers
thanks,nice blogs