Disk Defragment डिस्क डिफ्रेगमेंटर

Table of Contents

Disk  Defragment एक ऐसा Option है जो हमारी Storage Device Hard Drive को Mention करने में और हमारे  Computer की Speed को बढ़ाने के लिए काम में लिया जाता है। जब हम एक नई Hard Drive को Use करते है तो उसमें सारी File तथा Folders व्यवस्थित तरीके से Save होती है यानि Randomly Set हो जाती है है । लेकिन कुछ समय बाद जब किसी File या Folder को Delete करते है तो जब File को Delete करते है तो अलग-अलग जगह से Delete होती है तो Drive में बीच-बीच में स्थान रिक्त हो जाता है यानि खाली Space हो जाता है। Hard Drive में कहीं पर Data है कही पर नहीं है अब जब हम किसी Data को फिर से Write करते है और वह Data यदि बड़ा है तो वह उस खाली Space में नहीं आ रहा है थोड़ा Data बड़ा Arrange होगा बाकी आगे वाले खाली Space में होगा। हमारा Operating System उस Data के टुकडे कर उसे Arrange कर देगा। फिर जब इसी File को Read करना चाहे तो Operating System उस File को अलग-अलग जगह में ढूढ़ना पड़ता है और इसी वजह से यह हमारी Computer की Speed को भी कम देता है और Hard drive की Life में कम हो जाती है। जैसेः- Libraries मे काफी सारी  Books होती है। हम कोई भी Books निकालते है वापस रखते हैं Books की Size के According हम अपनी Books को Arrange करके रखते है।

Disk Defragmenter एक System Tool है। इसकी सहायता से डिस्क को Defragment करते है यानि डिस्क में फैली हुई Files को व्यविस्थत किया जाता है। जिससे Computer की Speed fast हो जाती है। इस Tool  का प्रयोग कम्प्यूटर में 15 दिन में एक बार जरूर करना चाहिए।

Disk Defragment  का प्रयोग करना

Start>All programs> Accessories>System tool>Disk Defragment

जिस Drive को Defragment करना हो उस Drive को Select करे।

Disk Defragmenter

 इसके बाद Defragment Button पर Click करें।

Defragment होने से पहलें Drive को एनालिनिस किया जाता है। इसके बाद Defragment होता है।

Share with your friends

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on pinterest
Pinterest
Share on linkedin
LinkedIn

This Post Has 8 Comments

  1. Milan Sharma

    Nice……………..

  2. Nehal Sharma

    thx
    nice blog

  3. Bhagyshree kumawat

    Thx

  4. Bhanu priya kumawat

    Thanks

  5. Meena Nagda

    very nice……….

  6. yashoda joshi

    supar

  7. yashoda joshi

    good

  8. neha meena

    very nice thank you

Leave a Reply

Anil Computers

Anil Computers

Best computer Institute in Udaipur

Quiz_Anilcomputers1

सर्टिफिकेट  पाने के लिए अपने रिजल्ट का Screen shot नीचे दिये गये मोबाइल नम्बर पर send करें। साथ ही एक बार काॅल जरूर कर लेवें।