Disk Defragment एक ऐसा Option है जो हमारी Storage Device Hard Drive को Mention करने में और हमारे Computer की Speed को बढ़ाने के लिए काम में लिया जाता है। जब हम एक नई Hard Drive को Use करते है तो उसमें सारी File तथा Folders व्यवस्थित तरीके से Save होती है यानि Randomly Set हो जाती है है । लेकिन कुछ समय बाद जब किसी File या Folder को Delete करते है तो जब File को Delete करते है तो अलग-अलग जगह से Delete होती है तो Drive में बीच-बीच में स्थान रिक्त हो जाता है यानि खाली Space हो जाता है। Hard Drive में कहीं पर Data है कही पर नहीं है अब जब हम किसी Data को फिर से Write करते है और वह Data यदि बड़ा है तो वह उस खाली Space में नहीं आ रहा है थोड़ा Data बड़ा Arrange होगा बाकी आगे वाले खाली Space में होगा। हमारा Operating System उस Data के टुकडे कर उसे Arrange कर देगा। फिर जब इसी File को Read करना चाहे तो Operating System उस File को अलग-अलग जगह में ढूढ़ना पड़ता है और इसी वजह से यह हमारी Computer की Speed को भी कम देता है और Hard drive की Life में कम हो जाती है। जैसेः- Libraries मे काफी सारी Books होती है। हम कोई भी Books निकालते है वापस रखते हैं Books की Size के According हम अपनी Books को Arrange करके रखते है।
Disk Defragmenter एक System Tool है। इसकी सहायता से डिस्क को Defragment करते है यानि डिस्क में फैली हुई Files को व्यविस्थत किया जाता है। जिससे Computer की Speed fast हो जाती है। इस Tool का प्रयोग कम्प्यूटर में 15 दिन में एक बार जरूर करना चाहिए।
Disk Defragment का प्रयोग करना
Start>All programs> Accessories>System tool>Disk Defragment
जिस Drive को Defragment करना हो उस Drive को Select करे।
इसके बाद Defragment Button पर Click करें।
Defragment होने से पहलें Drive को एनालिनिस किया जाता है। इसके बाद Defragment होता है।
This Post Has 11 Comments
Achi jankari hai sir.
Achi jankari hai sir.
my computer was slow. after doing this my computer is working smoothly. Thanks
very helpful…………………………………………. 🙂
thx
nice blog
Thanks
Good
Thx
very uesful
nice………………..very nice
Thx sir