कम्प्यूटर की पढ़ाई आज कल विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त रूचिकार हैं। आज कल हर विद्यार्थी कम्प्यूटर फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहता है। कम्प्यूटर से सम्बंधित कई सारे कोर्सेस होते हैं जिसमें से C Language भी एक महत्वपूर्ण कम्प्यूटर कोर्स हैं। जिसें Computer Programming Language कहते है।
C Language कों Middle Level Programming Language भी कहा जाता है। क्योंकि यह High level औंर low level दोनोंतरह की Programming कों Support करती है
Low level Programming language मशीन Dependent होती है। लेकिन इन्हें समझना और सीखना कठिन होती है।
High level Programming language मशीन Independent होती है। लेकिन इन्हें समझना और सीखना आसान होता है।
‘‘यह Course क्या है? और इसे कैसे सीखा जाए यह एक सबसे महत्पूर्ण प्रश्न है‘‘
प्रोगामिंग Language, C, C++, Java Language इत्यादि इसमें सबसे महत्वपूर्ण व सबसे पहले जो सीखना जरूरी है वो हैC Language। यह सीख ली इसके बाद हम सारी Language आसानी से सीख सकतें है।
यह एक बहुत ही पोपुलर प्रोग्रामिंग है, जिसे डेनिस रिचि ने 1972 में यूनिक्स आपरेटिंग सिस्टम को डवलअप करने के लिए बैल टेलिफोन रेबोरेटरिस में बनाया था। सी लेंग्वेज को सभी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज की मदर लेग्वेज माना जाता है।
C Language का मतलब क्या होता है।
यह एक Computers Programming Language है जिसका इस्तेमाल करके कम्प्यूटर समझ सकता है कि हम उसे क्या Command दें रहें हैं। इसे एक हाई लेवल(High Level) स्ट्रक्चर प्रोग्रमिंग लैग्वेंज भी कहते है। इससे हम एप्लीकेशन (Application) या Software भी बना सकतें है।
क्यों जरूरी है C Language सीखना
यह Computer की सबसे महत्वपूर्ण language मानी जाती है। किसी भी अन्य High Level प्रोग्रामिंग सीखने से पहले C Language सीखना अनिवार्य माना जाता है। इसे आसानी से सीख सकतें है।
इसे प्रोग्रामिंग language की नींव माना जाता है। इस language को सीखने में कोई समस्या नहीं आती है।
C Language को सीखने का तरीका
C language कोड़िग (Coding) आधारित प्रोगामिग मानी जाती है इसे सीखने के लिए एक सोफ्टवेयर की जरूरत होती है। वैसे तो Internet से हमें कई सोफ्टवेयर मिल जाते है। पर language सीखने के लिए Turbo C/C++ एक काफी Famous सोफ्टवेयर माना जाता है। जिससे हम C language कों बहुत ही बेहतर तरीकें से सीख सकतें है।
Step 1
सबसे पहले टर्बो सी (Turbo C/c++) जो एक फ्री सोफ्टवेयर है इसे आप नीचे दिए गए लिंक से download कर सकतें है।
www.anilcomputersudaipur.com > Freebies> Turbo C/ C++
Free Download कर सकते हैं।
Step 2
Download करने के बाद कुछ Basic step आपकों समझनें होगें सबसे पहले हेडर फाइल (Header file) use करतें है। जैसे (#include<stdio.h,# include<conio.h)
C Language
Syntax Use किया जाता है।
Void Main
{
Clrscr();
printf(” “) // Group of String
getch();
}
Step 3
जैसें की हमें language का Basic समझ आ गया कि Syntax क्या है। हेडर file क्या होती है। इसके बाद हमें ये जानना जरूरी है कि Data Type क्या है और Name (Variables Name) क्या है। जैसे उसका नाम और उसका डाटा टाइप डिक्लेयर करना ये चीजें बेसिक्स प्रोग्रामिंग languageका एक पार्ट है जो हमें पता होना चाहिए।
Step 4
C language keywords
C language में 32 Key Words ऐसे होते है। जिनका अर्थ Compliers में पहले से fixed होता है। इनको हम change नहीं कर सकते है।
Eg. : int, float, if, are, while, do while etc.
Step 5
C language का Basic समझने के बाद हम एक छोटा-सा प्रोग्राम बना सकतें है। जैसे
2 no को जोंड़ने का प्रोग्राम।
Program Steps:
# include
#include
void main()
{
int a=2, b=3, c;
clrscr();
c=a+b;
printf(“\n sum is =%d”,c);
getch();
}
Result : Sum = 5
This Post Has 10 Comments
Thanks to anil computers for so much this information.
Very Useful.
Thank You So Much Anil ComPuters
Thanks you so much to Anil Computers
Thx nice blog
Thx nice blog
good…………………………….. 🙂
Thx
nice………….
good