Blog - Offpage SEO

Offpage SEO

Offpage SEO

Diploma in Digital Marketing with AI

Off Page SEO

Q. Off page SEO क्या है ?

Off page SEO एक तकनीक  है  जो website की ranking को बढाने के लिए बहुत  जरूरी  है  ये website की बाहर की गतिविधियों  पर  ध्यान  देता  है  इसका  मुख्य उद्देश्य  website की domain authority और विश्वसनीयता  को  बढाना होता  है।

जिससे  google हमारी  website  को  भरोसेमंद माने और  उसे उच्च  रैंकिंग  दे।

Seo की  तकनीक :-

1. Link building_ अन्य website से अपनी  website के लिए  better quality वाले  Banklink बनाना।

2. Social media marketing - Facebook , Instagram,linkdin जैसे  platform या  Content को promote करना।

3. Guest posting-अन्य  blogs या website पर  article लिखना और उसमें  अपनी  website का link देना।

- हम हमारी website पर जितने ज्यादा Backlinks Create कर सकते है उतने ज्यादा लोगो को हम हमारी website connect कर सकते हैं उतनी हमारी website की Ranking top पर होगी

- यदि हमारी website का DA ज्यादा नहीं भी है तो भी वो ऊपर सकती है जैसे हमारी website का अभी Response अच्छा नहीं है पर कुछ दिनो की मेहनत से  वह top पर जाती है।

इसे ही कहते है "Off page SEO".

[Note- ये Method SEO का पुराना Method कई लोग आज भी ये अपना रहे हैं।

 

Create Backlinks (Off Page SEO)

 कई Method हैं - (1) Blog Commenting कई सारी Blogging Website होती है।

जैसे किसी का 'Real Estaté का Business है

 Search google >Real  Estate "Blog commenting "/ leave a Reply ऐसी  website जिसमे Blog के अन्दर comment करने का section होता हैं

 

बहुत सारी Blogging website होती है इन Blogging website में यदि हम Comment section के अंदर comment करते है (हमारी उस website का या website के किसी page का link डालते है क्योकि हम उसे Rank कराना चाहते है)

तो ये link Backlink में count होता है।

[Note-1. हमे वही website search करनी है जिस तरह का हमारा Business है और जिसका Blogging भी हो

(जैसे -Computer learning " blog commenting")

 

2. ऐसी किसी website पर अपना link share नही करना है जिसका DA 30 से नीचे है।

 

3. किसी other website पर जब हम Comment डालते है तब हमे एक अच्छा Comment ही डालना है क्योकि यदि उस website वाले पर हमारा Comment जाता है तब वो Approv नहीं करेगा तब हमारा  link Backlink मे Count नही होगा।

 

Q. What is the main purpose of Backlinks ?

हमारी website की Ranking top हो Backlink से हमारी website Rank करती है।

 

जब हम किसी top website पर अपनी website का link website डालते है तो Google उस website को visit करेगा और उस website पर हमारा link भी देखेगा तब वो हमे भी trace करेगा इससे Backlink add हो जाता है।

इससे हमने एक वोट  बना लिया जितने हम वोट बनाएगेउतना हमारे लिए best रहेगा।

 

Do-follow link / No-follow link

ये कैसे पता करे की कौनसी website Do-follow link है और कौनसी No- follow link.

हमें  No follow link website पर link share नहीं करना चाहिए

 

Check website (No-follow link)

 जिस website पर हम Comment में अपना link Share कर रहे है Right click on blog Content > View page source > इससे Coding open हो जाती हैं

Press ^f > Nofallow type (without space)

यदि ये Search होता है तो उस website पर link  नहीं डालना चाहिए।

[Note -title पर यदि nofollow हो वहां उस website पर link नहीं लगाना चाहिए | 

[Note - website के हर एक Page को Rank कराना पड़ता है।

 

2) Directory Submission - जैसे - Just dial, Yellow Pages आदि ये Directory submission website है।

Open just dail website > Singn up > Free listing

अपनी information fill करनी है।

 

Yellow Pages - इससे हमे enquari, traffic, leads भी मिलेगे और Backlinks भी count होगा।

इस तरह की बहुत सारी directory submission website है।

 

Google पर search करना है - 'directory submission site '

 जिसका DA अच्छा है उस  website को ले लेना है।

[Note-  1. इन सब में हमे वही gmail Id use करनी है जो offically हो ]

2. ये सारी website dofollow ही होती है जो Social Aite होती है वो ज्यादातर No follow होती है।

 

 3) Book Marking

किसी चीज़ को  हम Mark करके रखते है उसे  Book mark कहते है।

ऐसे कोई Page जहाँ हम हमारी website का link Save  कर सके।

 ऐसी कई Book marking website हैं जो हमें space देती है अपना link save करने के लिए, ये Backlinks में add होता है।

 

Book Marking website

Bookmarking website एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां आप अपने पसंदीदा webpage, article, video, या अन्य online content को सेव (बुकमार्क) कर सकते हैं ताकि बाद में आसानी से एक्सेस कर सकें।

? Bookmarking Websites के फायदे:

 

✅ अपने जरूरी वेबपेज को सेव करके बाद में एक्सेस करना
✅ किसी भी डिवाइस से अपने सेव किए गए बुकमार्क्स को एक्सेस करना
✅ SEO और डिजिटल मार्केटिंग के लिए बैकलिंक्स बनाना
✅ आर्टिकल्स और रिसोर्सेज को कैटेगरी वाइज़ सेव करना

? कुछ पॉपुलर Bookmarking Websites:

1️Pocketआर्टिकल और वीडियो सेव करने के लिए
2️Pinterestइमेज और आइडियाज सेव करने के लिए
3️Diigoरिसर्च और स्टडी मटेरियल सेव करने के लिए
4️Redditइन्फॉर्मेशन शेयरिंग और डिस्कशन के लिए
5️Diggन्यूज़ और ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए
6️Mix (StumbleUpon)कंटेंट डिस्कवरी और बुकमार्किंग

Google Search - bookmark submission sites

 

SEO और डिजिटल मार्केटिंग में भी bookmarking websites का यूज किया जाता है ताकि वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाए जा सकें और ट्रैफिक बढ़ाया जा सके।

1.Reddit (www.Reddit.com) >  Login (gmail से Login) > Continue > About you (How do you identify?) > interests >  Create > link

 

Title - अपनी website का link Paste करना है।

Title Name -

Save draft

 

इस तरह हम 20 link डाल सकते है लेकिन एक साथ नहीं, अलग- अलग करके ही डाल सकते हैं।

 

4. Classified Submission

 

`Ads' को ही Classified कहते हैं जैसे - Olx, quicker आदि  website Classified का उदाहरण है।

Directory submission or classified submission में एक difference है। Directory में Business डाले जाते है और Classified मे Products डाले जाते है। इसमे services भी बिकती हैं ।

Search website - Olx.com > Click on (+ sell) > Services > Select Service

Title add करना है

Description - description के साथ अपनी website का link भी लगाना है। इससे हमे Lead or Backlinks मिलेगी।

[Note - Classified submission में हमारी details कुछ दिन तक ही रहती है।]

 

Defference between URL or Domain

Domain website के Home page का होता है और URL जब page का link add हो जाता है। तो URL बन जाता है।

 

 Off Page SEO

Most important method

 

(5) Article submission - Many website

medium.com, blogger, quara

 Open Medium.com website > Login to gmail > write option (Click)

Title -

Tell your story - यहां हमें हमारा topic wise Content डालना है।

[Note - जिस topic को लेकर हमने जो blog बनाया है जिसे हमने हमारी website पर डाला है Medium website के लिए same content नहीं लेना है उससे मिलता जुलता हो पर same नहीं होना चाहिए। हमे एक ही topic पर दो Blog तैयार करना है एक अपनी website के लिए और एक Medium के लिए

 

Backlinks add करना

 हमे हमारी website open करनी है इसमे से हम जिस Page a को Rank कराना चाहते है उसे open कर link copy करना है Medium website पर लिखा हमारा ही content के किसी भी word की select कर link paste करना है।

 

Maximum अपनी website का  link 4-5 लगा सकते है इससे ज्यादा नही लगाना है। ये सभी उस Backlinks में add हो जाते हैं।

(i). Medium-com - से जुड़ने से फायदे

 1.हमारा Article  blog Publish हुआ। क्योंकि Medium. com पर बहुत ज्यादा traffic रहता है।

2. Advertisment Run होती है।

3. हमारे Article blog के जरिए जो Revenew जो इस site को मिलता है उसका कुछ Part हमें भी मिलता है। यदि हम इसके Member बन जाते है तो (Become a member )  

 

(ii)blogger.com  > New Post

Title -

Description

[Note-किसी एक website को use करना हैं सभी को  एक साथ use नहीं करना है।

 

(iii)Quara.com

यह एक question/Answers की  website होती है। हम  किसी भी तरह का  question Quora में पूछ सकते है।  quora एक  form है जिसमे बहुत से लोग जुड़े रहते है जो Answer देते हैं

Add Question > Create Post

- Add Question में कुछ question पूछ सकते है

- Create Post में content भी लिख सकते है

 -Click on create Post  >type Content

 

Link का option इसमें अलग से नहीं  होता है इसमे अपनी website का link के last में दे सकते हैं

Post

 

(iv) Warrior forum

www. warriorforum.com

ये digital Marketing की website हैं यहाँ digital marketing की News मिलती है ये Quora की तरह ही है लेकिन इसमें questión digital Marketing से Related ही है

 

6) Guest Posting

Guest Posting में भी Article होते हैं। इसकी कुछ Condition होती है।

Article submission हमारे हाथ में होता है और guest Posting हमारे हाथ में नहीं होता है उसमें हमें website को Request डालनी पड़ती है।

इसमें पैसा भी लगता है पैसा लेकर ये website हमारे Article लगाती है जिससे हमारा DA भी काफी बढ़ जाता है।

Open google > type digital Marketing "guest Part sites"

 

 

 


12 1 month ago