Blog - New Syllabus Exploring your Computers Quiz 3

New Syllabus  Exploring your Computers Quiz 3

New Syllabus Exploring your Computers Quiz 3

New Syllabus RSCIT All Chapter Quiz

                                                                             

1) असत्य कथन को पहचानें: पुनर्स्थापित करें ?

1) Identify the false statement: Restore

a) आप रीसायकल(recycle bin) बिन में हटाई गई फिलॉन को पा(retrieve) सकते हैं

b) यदि आपको जरूरत है रीसायकल बिन से किसी भी फ़ाइल को पुनर्स्थापित(re-store) कर सक्ते हे

C) आप रीसायकल बिन में फ़ाइल भेज कर डिस्क की रिक्तस्थान(free space) बढ़ा सकते हैं

d) आप Right क्लिक कर सकते हैं और को "Empty Recycle Bin"चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (clean) कर सकते हैं

 

2) निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का एक उदाहरन नहीं है ?

Which of the following operating systems is not an example of a graphical user interface

a) विन्डोज 8.1 (windows 8.1)

b) मैक ओएस (Mac-OS)

c) लिनक्स (Linux)

d)यूनिक्स (Unix)

 

3) निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?

Which of the following is not application software

a) विन्डोज एक्सपी (windows XP)

b) VLC मीडिया प्लेयर (VLC Media player)

c) एडोब रीडर (Adobe Reader)

d) फोटोशॉप (photoshop)

 

4) टास्कबार का एक छोटा हिस्सा जिसमें पृष्टभूमि में चलने वाले एप्लिकेशन के आइकन हैं और उस पर दिनांक  और समय प्रदर्शित किया गया है ?

A small area of the taskbar that contains icons of applications running in the background and displays the date and time.

a) स्टारट बटन (start button)

b)क्वीक लाच (quick launch)

c)टास्क बार (task bar)

d) सिस्टम ट्रे (system tray)

 

5) निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को वास्तव में लागू नहीं करता है ?

Which of the following operating systems does not actually implement multitasking?

a) विन्डोज 98 (windows 98)

b) विन्डोज एंटि (windows NT)

c) विन्डोज एक्सपी (windows XP)

d) एमएस डॉस (windows DOS)

 

6) निम्न में से कौन सा विंडोज़ में प्रारंभ बटन नहीं है ?

Which of the following is not a Start button in Windows

a) विंडोज विस्टा (windows vista)

b) विंडोज़ 11 (windows 11)

c) विंडोज़ 8(windows 8)

d) ऊपरोक्त में से कोई नहीं (none of the above )

 

7) निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

Which of the following is not an operating system

a) डॉस (DOS)

b)  लिनक्स (linux)

c)विंडोज़ (windows)

d)ओरेकल (ORACLE)

 

8) एक____उस डिस्क पर नामित स्थान है जहां फाइलों को संग्रहित किया जाता है ?

A ____ is a named location on a disk where files are stored.

a) फ़ोल्डर (folder)

b) पॉड (POD)

c)संस्कार (version)

d) फ़ाइल(file)

 

9) विंडोज़ में स्टार्ट बटन का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है  ?

The Start button in Windows can be used for

a) एप्लिकेशन लॉन्च करना (application launching)

b) उपकरण सेटिंग्स (device setting)

c) सिस्टम को बंद करना (closing system)

d) उपरोक्त सभी (all of the above)

 

10) जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्ट्री ले जाते हैं ?

Whenever you move a directory from one location to another

a) निर्देशिका(directory) के अंदर की सभी फाइलों को स्थानांतरित (transfer)किया जा सकता है

b) उसे निर्देशिका(directory) के अंदर सभी उपनिर्देशिका (sub-directory)चले गए हैं

c) निर्देशिका(directory) का स्थानांतरित(transfer) किया जा सकता है स्रोत फाइल(source file) को नहीं

d) a और b दोनों (both a and b )

                                               

1. कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बीच मध्यस्था का कार्य एवं सभी एप्लीकेशन प्रोग्राम्स को मैनेज करता है

Acts as an intermediary between the computer hardware and the user and manages all application programs

a. ऑपरेटिंग सिस्टम (  Operating system)

b.  एप्लीकेशन सिस्टम (Application system)

c. मल्टीपल सिस्टम (Multiple systems)

 d. इनमें से कोई नहीं(None of these)

 

2. निम्न में से सिस्टम सॉफ्टवेयर है

Which of the following is system software

a. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर  Application software

b. ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर Operating software

c. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर Utility software

d. उपरोक्त सभीAll of the above

 

3. कंप्यूटर को कार्य करने योग्य बनाता है और हार्डवेयर को ऑर्गेनाइज तथा कंट्रोल करता है

Makes the computer work and organizes and controls the hardware

a. यूटिलाइज्ड सॉफ्टवेयर( Utilized software)

b. मल्टीपल सॉफ्टवेयर (Multiple software)

c. ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर (Operating software)

d. यह सभी (All of these)

 

4. माइक्रोसॉफ्ट विंडो(win 11/10/8/7/97/XP/Vista) मैक ओएस लाइनेक्स यूनिकस इत्यादि उदाहरण है

Examples are Microsoft Windows (Win 11/10/8/7/97/XP/Vista), Mac OS, Linux, Unix, etc.

a. डेस्कटॉपऑपरेटिंग ( Desktop Operating)

b. मोबाइल ऑपरेटिंग (Mobile Operating)

c. उपरोक्तदोनों (Both of the above)

d. इनमें से कोई नहीं(None of these)

 

  5. एंड्रॉइड, विंडो, IOS , Symbian इत्यादि उदाहरण है

Examples are Android, Windows, IOS, Symbian, etc.

a. डेस्कटॉप ऑपरेटिंग( Desktop Operating)

b. मोबाइल ऑपरेटिंग  (Mobile Operating)

c. उपरोक्त दोनों (Both of the above)

d. इनमें से कोई नहीं( None of these)

 

6. कंप्यूटर सिस्टम की संरचना में लेयर होती है

The structure of a computer system consists of layers

a, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर( Application software)

b. हार्डवेयर (Hardware)

c. सिस्टम सॉफ्टवेयर( System software)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

7. ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य है

The main functions of the operating system are

a. रिसोर्स मैनेजमेंट  (Resource management)

b. एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस( Interface between application and user)

c. प्रोग्राम क्रियान्वयन ( Program execution)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

8. ऑपरेटिंग सिस्टम एक------ है

8. Operating system is a------

a. सिस्टम सॉफ्टवेयर  (System software)

b. प्रोग्राम (Program)

c. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)

d. उपरोक्त सभी(All of the above)

 

9. सीपीयू ,मैन मेमोरी और इनपुट ,आउटपुट डिवाइस इत्यादि होते हैं

CPU, memory, input and output devices etc.

a. सॉफ्टवेयर (Software)

b. प्रोग्राम (Program)

c. हार्डवेयर( Hardware)

 d. उपरोक्त सभी( All of the above)

 

10. प्रोसेस मैनेजमेंट, रुटिन्स, मेमोरी मैनेजमेंट रूटीनस, इनपुट /आउटपुट कंट्रोल रुटिन्स व फाइल मैनेजमेंट रुटिन्स इत्यादि शामिल होते हैं ‌‌

Process management routines, memory management routines, input/output control routines, file management routines etc. are included.

a. सिस्टम सॉफ्टवेयर  (System Software)

b. प्रोग्राम (Program)

c. यूटिलाइज सॉफ्टवेयर (Utilization Software)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

        

 11. यूजर द्वारा एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के जरिए अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग में लिया जाता है तथा कार्य करने हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है  

It is used by the user as per his requirement through a graphical user interface and requires an operating system to function

a. सिस्टम सॉफ्टवेयर( System Software)

b. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

c. यूटिलाइज सॉफ्टवेयर (Utilization Software)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

12. रिसोर्स मैनेजमेंट कंप्यूटर के लिए सभी साधन उपलब्ध करवाता है

Resource Management provides all the resources for the computer

a. मेमोरी मैनेजमेंट (Memory Management)

b. प्रोसेसर मैनेजमेंट ( Processor Management)

 c. डिवाइस मैनेजमेंट( Device Management)

d. उपरोक्त सभी(All of the above)

 

 13. एक ऑपरेटिंग सिस्टम कई बेसिक कार्य करता है जैसे-

An operating system performs many basic functions such as-

a. कंट्रोलिंग और मेमोरी एलोकेशन सिस्टम के अनुरोध को प्राथमिकता देना यूजर के प्रोग्राम के बीच सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करना रि कौनफिगर करना( Prioritizing requests to the controlling and memory allocation system, providing security and protection between user programs, reconfiguring)

b. इनपुट आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल करना नेटवर्किंग को सुगम बनाना एरर को ढूंढना फोर्ट को कम करना (Controlling input output devices Facilitating networking Finding errors Reducing costs)

c. फाइल सिस्टम को प्रबंध करने की सुविधा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की शेयरिंग की अनुमति देना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को पोर्टेबल और बहूमुखी बनाना( Allowing the sharing of hardware and software Allowing application software to be portable and versatile)

d. उपरोक्तसभी (All of the above)

 

 

14. एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस की तरह कार्य करता है

Acts as an interface between the application and the user

a. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)

b. रिसोर्स मैनेजमेंट (Resource management)

c. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)

d. इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

15. आस एप्लीकेशन प्रोग्रामर मशीन हार्डवेयर के बीच इंटरफेस की तरह कार्य करता है

AS acts as an interface between the application programmer and the machine hardware

a. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर( Application software)

b. रिसोर्स मैनेजमेंट  (Resource management)

c. प्रोग्राम क्रियान्वयन  (Program execution)

d. इनमें से कोई नहीं( None of these)

 

16. इनपुट आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल करना नेटवर्किंग को सुगम बनाना और फाइल सिस्टम को प्रबंधित करने की सुविधा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को शेयरिंग की अनुमति देना इत्यादि कार्य करता है

Controlling input and output devices, facilitating networking, and managing file systems, allowing sharing of hardware and software, etc.

a. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर( Application software)

b. रिसोर्स मैनेजमेंट (Resource management)

c. कंप्यूटर यूजर (Computer user)

d. इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

17. ग्राफिकस  यूजर इंटरफेस का उदाहरण है-

An example of Graphical User Interface is-

a. Linux

b. Mac

c. Win 10

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

 

18. यूजर को ग्राफिक्स आइकन का प्रयोग करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संवाद करने की सुविधा प्रदान करता है

Allows a user to interact with an electronic device using graphics icons

a. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface)

b. एप्लीकेशन (Application)

c. इमेज स्कैनिंग ( Image Scanning)

d. सिस्टम ट्रे ( System Tray)

 

 

19. कमांड लाइन इंटरफेस का उदाहरण है

An example of command line interface is

a. MS_DOS

b. Unix

c. Win10

d. a और b दोनों( Both a and b)

 

20. विंडोज के द्वारा किसी विशेष प्रोग्राम और प्रक्रिया के द्वारा उपयोग में लेने हेतु एक विंडो एप्लीकेशन आवंटित किया जाता है जिसमें होते हैं

A window application is allocated by Windows for use by a particular program and process, which consists of

a. टाइटल बार (Title bar)

 b. मेन्यू बार (Menu bar)

c. विजेट्स( Widgets)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

 

21. पर्सनल कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वजन है जिसे माइक्रोसॉफ्ट में डेवलप किया है

The latest version of personal computer operating system developed by Microsoft is Microsoft.

a. विंडोज11 (Windows 11)

b. विंडोज 7 (Windows 7)

c. विंडोज 8 (Windows 8)

d. विंडोज XP( Windows XP)

 

22. विंडोज 11 आधिकारिक रूप से रिलीज किया गया है

Windows 11 is officially released

a. 29 जून 2015 (29 June 2015)

b. 29 मार्च 2015 (29 March 2015)

c. 12 मार्च 2014 (12 March 2014)

d. 5 अक्टूबर 2021 (5 October 2021)

 

23. कंप्यूटर को शुरू और रीस्टार्ट करना कहलाता है

Starting and restarting a computer is called

a. ओपन करना (opening)

b. चालू करना( starting)

c. बूटिंग (booting)

d. उपरोक्त सभी (all of the above)

 

24. कंप्यूटर में लोगिन करने के बाद जो एरिया स्क्रीन दिखाई देता है उसे कहते हैं

The area screen which appears after logging in to the computer is called

a. डेस्कटॉप (Desktop)

b. पिक्चर ( Picture)

c. टास्कबार (Taskbar)

d. आईकन (Icon)

 

 

25. यह डेस्कटॉप बैकग्राउंड पिक्चर, आईकन टास्कबार का समूह होता है

It is a collection of desktop background pictures, icons, and taskbars.

a. डेस्कटॉप (Desktop)

b. पिक्चर( Picture)

c. टास्कबार (Taskbar)

d. आईकन ( Icon)

 

26. यूजर इंटरफेस के स्क्रीन के (नीचे की ओर) बॉटम में एक बार होती है

There is a bar at the bottom of the screen (towards the bottom) of the user interface

a. टाइटल बार (Title bar)

b. मेन्यू बार (Menu bar)

c. स्कॉल बार (Scroll bar)

d. टास्कबार (Taskbar

 

27. एक छोटी पिक्चर जो की एक प्रोग्राम, फोल्डर अथवा  प्रोग्राम फंक्शन को रिप्रेजेंट करती है और डेस्कटॉप पर उपलब्ध इन छोटी पिक्चर को किसी टेक्स्ट के द्वारा एक नाम दिया जाता है जिन्हें कहा जाता है

A small picture that represents a program, folder or program function and these small pictures available on the desktop are given a name by some text which is called

a. आइकन (Icon )

b. टास्कबार (Taskbar)

c. पिक्चर( Picture )

d. यह सभी( All of these)

 

28. बैकग्राउंड में रन हो रहे प्रोग्राम को hold करने के लिए जो आइकन होते हैं उन्हें कहा जाता है

The icons that hold the programs running in the background are called.

a. फोल्डर( folder )

b. सिस्टम ट्रे(system tray )

c. आइकॉन  (icon)

d. पिक्चर(picture)

 

 

29. टास्कबार में clock के दूसरी तरफ की बटन और सिस्टम ट्रै को कहा जाता है

The button on the other side of the clock in the taskbar and the system tray is called

a. आईकन (Icon )

b. मेनू बार( Menu bar) 

c. स्टार्ट बटन (Start button)

d. स्टेटस बार( Status bar)

 

 

30. जब स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो……. खुल जाता है जिसमें कई प्रोग्राम के मेनू और डाटा का कलेक्शन होता है

When we click on the Start button, ……. opens which contains a collection of menus and data of many programs

a. आइकन(Icon )

b. मेनू बार (Menu bar )

c. टास्कबार (Taskbar)

d. स्टार्ट मेनू  (Start Menu )

 

 

31. आइकन को रिप्रेजेंट करने के लिए जो लिंक होता है उसे कहा जाता है

The link that the icon represents is called

a. आइकन मेनू (Icon menu)

b. आईकन बार( Icon bar)

c. स्टार्ट बार (Start bar)

d. शॉर्टकट आईकन (Shortcut icon)

 

32. कीबोर्ड और अन्य कोई डिवाइस पर स्थित स्टार्ट बटन(win key) को प्रेस करके ओपन किया जा सकता है

It can be opened by pressing the start button (win key) located on the keyboard and any other device

a. मेनू बार (Menu bar )

b. स्टार्ट मेनू (Start menu)

c. स्टेटस बार (Status bar )

d. ये सभी (all of these)

 

33. ........बटन पर क्लिक करके आप अपनी डिवाइस को स्लीप मॉड अथवा डिवाइस को शट डाउन और रीस्टार्ट कर सकते हैं

By clicking the button you can put your device into sleep mode, shutdown and restart the device

a. पॉवर( Power)

b. प्रिंट बटन (Print Button)

c. स्कोर बटन (Score Button

d. टेब बटन  (Tab Button)

 

34. टास्क-बार के एक तरफ clock और दूसरी तरफ start win होती है clock के नजदीक ही कई आइकन का समूह होता है जो ओपन इनविजिबल प्रोग्राम को रिप्रेजेंट करना इस एरिया को कहा जाता है

On one side of the task bar there is a clock and on the other side there is a start/win. Near the clock there is a group of icons which represent open invisible programs. This area is called

a. स्टार्ट आइकन (Start icon )

b. सिस्टम ट्रे (System tray )

c. स्टार्ट मेन्यू  (Start menu)

d. उपरोक्त सभी  (All of the above)

 

35. टास्क-बार के मुख्य हिस्से में कभी कभार आइकन का छोटा समूह होता है जिसे ……कहा जाता है इन आइकॉन पर क्लिक करने पर संबंधित सूचना/ प्रोग्राम खुल जाते हैं

The main part of the task bar sometimes contains a small group of icons called …… Clicking these icons opens the relevant information programs

a. क्विक लॉन्च बार (Quick Launch bar)

b. स्टेटस बार (Status bar)

c. मेनू बार (Menu bar)

d. टाइटल बार (Title bar)

 

36. स्टार्ट मेनू windows 8,windows 8.1 में स्टार्ट मेनू नहीं था जिसमें कुछ सुधार कर windows 11 मैं वापस लाया गया है इसके साथ ही एक स्पेस दिया गया है जिसके द्वारा आप अपने………. को सम्मिलित  कर सकते हैं

Start Menu Windows 8, Windows 8.1 did not have a Start Menu, which has been brought back in Windows 11 with some improvements, along with this a space has been given through which you can insert your……….

a. फेवरेटApp ( Favorite App)

b. प्रोग्राम,log ( Program,log)

c. वेबसाइट  (Website )

d. उपरोक्त सभी(All of the above )

 

37. अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं

You can do this by clicking on the account option

a. अकाउंट पिक्चर (Changing the account picture)

b. बदलना डिवाइस को लॉक करना (Locking the device)

c. अकाउंट को साइन आउट करना (Signing out of the account )

d. उपरोक्त सभी( All of the above)

 

38. ऑल एप्स पर क्लिक करते हुए सभी एप्स को और प्रोग्राम को देख सकते हैं

You can see all the apps and programs by clicking on All Apps

a. अल्फाबेटिक (Alphabetic)

b. न्यूमैरिक (Numeric)

c. क्षमतानुसार (As per capacity)

d. कोई नहीं( None)

 

 

39. किसी विशेष ऐप को खोजने के लिए…… मैं जाकर खोज सर्च सकते हैं

To find a specific app I can go to Search...

a. मेन्यू बार (menu bar )

b. सर्च बॉक्स (search box )

c. वर्ड (word )

d. एमएसपेंट(mspaint)

 

 

40. …..कि सहायता से किसी भी प्रोग्राम में काम करते हुए सीधे डेस्कटॉप क्षेत्र को देख सकते हैं

…..with the help of which one can directly see the desktop area while working in any program

a. win+D

b. ctrl+D

c. Alt+D

d. Shift+D

 

 

41. जब हम किसी फोल्डर को ओपन करते हैं तो जो विंडो दिखाई देती है उसे कहा जाता है

When we open a folder, the window that appears is called

a. विंडोज एक्सप्लॉरर (Windows Explorer)

b. फाइल एक्सप्लॉरर (File Explorer)

c. a और b दोनों (both a and B)

d. इनमें से कोई नहीं (none of these)

 

 

42. एक साथ कई app तथा प्रोग्राम खोल रखे हैं तो एक नया बटन उपलब्ध होता है

If you have multiple apps and programs open at the same time, a new button becomes available

a. टास्कबार (Taskbar)

 b. टास्क व्यू  (Task View)

c. टास्क प्रोग्राम (Task Program)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

43. ओपन प्रोग्राम्स की विंडो के बीच स्विच कर सकते हैं

Switch between windows of open programs

a. Alt+tab

b. टास्क व्यू बटन (Task View button)

c. a or b दोनों (Both a or b)

d. उपरोक्त सभी (All of the above)

 

44. सभी running app तथा प्रोग्राम्स को देखने के लिए….. पर क्लिक करें उसके पश्चात किसी भी आइटम को खोलने के लिए उसे पर क्लिक करें

Click on … to see all running apps and programs and then click on any item to open it

a. टास्कबार( taskbar)

b. टास्क व्यू  (task view)

c. टास्क प्रोग्राम (task program)

d. उपरोक्त सभी (all of the above)

 

45. आप विंडोज स्टोर से……. को डाउनलोड कर सकते हो जिसका आइकन टास्कबार में होता है

You can download …… from Windows Store whose icon is in the taskbar

गेम्स (Games)

एप्स (apps)

वीडियो (video)

उपरोक्त सभी (all of the above)

 

46. माइक्रोसॉफ्ट वायरस पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट को windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लन्च किया जाता है

Microsoft virus powered personal assistant to be launched with windows 11 operating system

a. विंडो( windows )

b. कोरटाना (cortana )

c. एल्ट (Elt )

d. शिफ्ट( shift)

 

47. windows 11 में कितने प्रकार के आइकंस होते हैं

How many types of icons are there in windows 11

a. सिस्टम ट्रे (System Tray)

b. क्विक लॉन्च (Quick Launch)

c. शॉर्टकट (Shortcuts)

d. सभी उपरोक्त (All of the above)

 

48. …..प्रोग्राम कंप्यूटर डाटा को मैनेज, रिपेयर और ऑप्टिमाइज करता है

…..programs manage, repair, and optimize computer data

a. यूटिलिटीज (Utilities )

b. बेसिक एप्लीकेशन (Basic Applications)

c.  (A or B Both )

d. इनमें से कोई नहीं(None of these)

 

49. कैलकुलेटर, मैथ इनपुट पैनल और स्निप्पिंग टूल आदि किसी प्रोग्राम के उदाहरण है

Calculator, Math Input Panel, Snipping Tool etc. are examples of a program

a. यूटिलिटीज (Utilities )

b. बेसिक एप्लीकेशन ( Basic Applications )

c.  (A or B Both )

d. इनमें से कोई नहीं( None of these)

 

50. जोड़ने, घटाना ,गुना करने भाग देने एवं प्रोग्रामिंग साइंटिफिक और स्टेटिस्किल आधुनिक गणनाय की जा सकती है

Addition, subtraction, multiplication, division and programming scientific and statistical modern calculations can be done

a. कैलकुलेटर Calculator

b. मैथ इनपुट पैनल Math Input Panel

c. स्निपिंग टूल  Snipping Tool

d. उपरोक्त सभी  All of the above

 

51. …..की मदद से आप स्क्रीन पर किसी भी Object का स्क्रीनशॉट/ स्नीप कैप्चर कर सकते हैं तथा इससे अथवा एक इमेज की तरह शेयर कर सकते हैं

With the help of …..you can capture a screenshot snippet of any object on the screen and share it as an image

कैलकुलेटरCalculator

मैथ इनपुट पैनल Math Input Panel

स्निपिंग टूल Snipping Tool

उपरोक्त सभी  All of the above

 

 

52. स्निप्पिंग  टूल से किस प्रकार स्निप्स को कैप्चर कर सकते हैं

How to Capture a Snip Using the Snipping Tool

a. फ्री फॉर्म विंडो Free form window

b. रैक्टेंगुलर Rectangular

c. फुल स्क्रीन Full screen

d. उपरोक्त सभीAll of the above

 

53. स्पीकर कि आवाज, वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन स्टेटस और डिस्प्ले की ब्राइटनेस आदि के सेटिंग्स को विंडोज…… से एक्सेस कर सकते हैं

Settings such as speaker volume, wireless network connection status, and display brightness can be accessed from Windows…

a. मोबिलिटी सेंटर Mobility Center

b. विंडोज स्टोर Windows Store

c. कोरटाना Cortana

d. उपरोक्त सभी All of the above

 

54. …..एक ड्राइंग प्रोग्राम है इसके द्वारा आप ड्राइंग को बना सकते हैं और डिजिटल पिक्चर को मैनेज कर सकते हैं

…..is a drawing program with which you can create drawings and manage digital pictures

a. वर्डपैड Wordpad

b. पेंट Paint

c. टाइपिंग Typing

d. उपरोक्त Above

 

55. आप ......प्रोग्राम की मदद से पिक्चर फाइल्स को अपनी अन्य फाइल फॉर्मेट में से भी सेव कर सकता है

You can also save picture files in other file formats using the program

a. वर्डपैड Wordpad

b. पेंट Paint

c. टाइपिंग Typing

d. उपरोक्त Above

 

56. .........की मदद से डिस्क पर उपस्थित अनावश्यक फाइल को डिलीट किया जा सकता है

With the help of this, unnecessary files present on the disk can be deleted

a. आइकंस Icons

b. सिस्टम टूल्स system Tools

c. प्रोग्राम्स Programs

d. कोरटाना Cortana

 

57. डिस्क को फ्रेग्मेंट कर सिस्टम की दक्षता को बढ़ाया जा सकता है इसके लिए डिस्क ..... टूल्स का प्रयोग किया जाता है

The efficiency of the system can be increased by fragmenting the disk. For this, disk… tools are used.

a. डिस्क क्लीन अप Disk Cleanup

b. डीफ्रेगमेंटर Defragmenter

c. ए और बी दोनों  Both A and B

d. इनमें से कोई नहीं  None of these

 

58. एक..... डेटा का कलेक्शन है जिसका एक नाम रहता है जो कंप्यूटर में स्टोर होती है

A..... is a collection of data which has a name which is stored in the computer.

a. फाइल file

b. फोल्डर folder

c. a or b दोनों  

d. फोल्डर folder

 

 

59. कंप्यूटर में फाइलों को........ में संगृहीत किया जाता है

Files in computer are stored in…………

file

a)फाइल file

b) डॉक्यूमेंट document

c) a or b दोनों  a or b both

d) फोल्डर folder

 

 60 . फ्लॉपी  डिस्क, जीप डिस्क, कॉम्पेक्ट डिस्क, हार्ड डिस्क आदी में स्टोर होती है

Floppy disk is stored in jeep compact disk hard disk etc.

a)फाइल file

b) फोल्डर folder

c) a or b both

d) डॉक्यूमेंट document

 

 61.  उन फोल्डर और फ़ाइल को ..........स्टोर करके रखता है जिन्हे कंप्यूटर को शुरू करने पैर डाइरेक्ट्री में एक्स्सेस करने की आवशयक होतीं है

Stores those folders and files that need to be accessed in the directory before starting the computer.

a)विंडोज

b) डॉक्यूमेंट

c) कॉम्पेक्ट डिस्क

d) जीप डिस्क

 

62) कंप्यूटर फाइल्स, फोल्डर या ड्राइव दिखता है

Shows computer files folder or drive

a) विंडोज़ एक्सप्लोरर Windows Explorer

b) टास्कबार taskbar

c) a or b

d) मेनुबार Menubar

 

63) कंप्यूटर में फ़ाइल की लोकेशन को इंगित  करता है

Indicates the location of the file on the computer

a) फ़ाइल का नाम file name

b)फ़ाइल का पथ Path to file

c) फ़ोल्डर folder

d)दस्तावेज़ document

 

64) माय कंप्यूटर आपके कंप्यूटर .............को दिखता है

My computer looks like your computer

a) फ़ाइल file

b) फ़ोल्डर folder

c)स्थान place

d)ड्राइव drive

 

65) फ़ाइल एव फ़ोल्डर को स्थायी रूप से हटा दिया जा सकता है

Files and folders can be permanently deleted

a) Shift + Delete

b) Alt+Delete

c) Ctrl + Delete

d) Win + Delete

 

66) सामान्य अनुप्रयोग एप्लीकेशन है

General Application Application is

a) माइक्रोसॉफ्ट पैंट Microsoft Pants

b) वार्डपेड Warped

c) टाइपिंग typing

d) ऊपरोक्त सभी all of the above

 

67) वर्डपैड को रंन कमांड से खोलने के लिए एंटर करे

To open Wordpad with Run command, enter

a) Write.exe

b) White.exe

c) wrte.exe

d) Wrote

 

68) .,......एक्सटेंशन फ़ाइल के प्रकार को बताता है और वह प्रोग्राम इंगित करता है जिसमें फाइल बनाई गई थी

The .,...... extension indicates the type of file and the program in which the file was created

a) फ़ाइल स्थान file location

b) फ़ाइल नाम file name

c)फ़ोल्डर folder

d)फ़ोल्डर नाम folder name

 

69) नॉर्टन, क्विक हील, अवीरा कैस्पर की आदि उधारण है

Norton, Quick Heal, is a derivative of Avira Casper

a) वायरस एप्लिकेशन virus application

b)उपयोगिता एप्लिकेशन utility app

c)एंटी-वायरस एप्लिकेशन anti-virus applications

d)इनमें से कोई नहीं none of these

 

 

70)विंडोज 11 में अंतर्निहित एंटीवायरस समाधान शामिल है, पृथ्वीभूमि में चलता है जिसे...... कहा जाता है

Windows 11 includes a built-in antivirus solution, runs in Earthland called......

a) विंडोज़ डिफेंडर   windows defender

b)विंडोज़ एप्लीकेशन windows application

c)वायरस एप्लीकेशन virus application

d) ऊपरोक्त सभी   all of the above

 

 

71)  निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है

 

Which of the following is not an example of an operating system?

a) लिनक्स Linux

b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Microsoft Office

c)यूनिक्स Unix

d)माइक्रोसॉफ्ट विंडो Microsoft Windows

 

 

72) बिना....... के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस के काम नहीं कर सकती

No computing device can function without

a) डेटाबेस प्रबंधन Database Management

b) ऑपरेटिंग सिस्टम operating system

c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Microsoft Office

d)अनुप्रयोग प्रक्रिया सामग्री  Application process content

 

73) कोरटाना ..........की तरह इस्तेमल किया जा सकता है

Can be used like Cortana

a) इनबॉक्स की तरह इस्तमाल होता है Used like inbo

b)सर्च बॉक्स की तरह इस्तमाल किया जा सकता है Can be used as a search box

c)मेलबॉक्स की तरह इस्तमाल होता है Used like mailbox

d)ऊपर से कोई नहीं none of the above

 

74)कंप्यूटर को बूट करना का अभिप्राय क्या है

What is the meaning of booting a computer?

 

a) कंप्यूटर standby mode मे करना Putting the computer in standby mode

b) कंप्यूटर start करना starting the computer

c) shut down

d) Internet Explorer शुरू करना Starting Internet Explorer

 

75) आप विंडोज़ स्टोर से कर सकते हैं

You can do it from the Windows Store

a) गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं can download games

b)ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं can download apps

c) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं  can download video

d)उपरोक्‍त सभी कर सकते हैं can do all of the above

 

76)यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट की गई फाइल्स और फ़ोल्डर को अस्थायी स्टोर कर्ता है

This folder is a temporary store of your deleted files and folders.

a) इनबॉक्स  inbox

b) फोल्डर    folder

c)रीसायकल बिन recycle Bin

d) उपरोक्ट सभी   all of the above

 

77)एक .......उस डिस्क पर नमित स्थान है जहां फाईलों को संग्रहित किया जाता है

A named location on a disk where files are stored.

a) Folder

b) POD

c) संस्कारन acculturation

d) फ़ाइल समुह file set

 

 

78) विंडोज़ ने स्टार्ट बटन का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है

Windows Start button can be used for

a) एप्लिकेशन लॉन्च करना Launching the application

b)डिवाइस सेटिंग Device Settings

c) सिस्टम को बंद करना shutting down the system

d) ऊपरोक्त सभी all of the above

 

79) जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक निर्देशिका ले जाते हैं

Whenever you move a directory from one location to another

a) निर्देशिका के अंदर की सभी फाईलो को स्थानान्तरित किया जाता है All files inside the directory are moved.

b)निर्देशिका के अंदर सभी उपनिर्वेशिका चले गए हैं All subindexes inside the directory are moved

c)निर्देशिका को स्थानान्तरित किया जाता है स्त्रोत फ़ाइल को नहीं The directory is moved and not the source file.

(d) a or b

 

 

80) एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन करता है एव पढ़ता है

 An optical input device that scans and reads pencil marks made on paper media.

a) मैग्नेटिक टेप  magnetic tape 

b)पंचड कार्ड रीडर Punched Card Reader

c) ऑप्टिकल स्कैनर optical scanner

d) OMR

 

81)फ़ाइल फ़ोल्डर को स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए

To permanently delete a file folder

a) Shift + Delete Key

b) Shift + Ctrl + Delete Key

c) Alt + Shift +Delete Key

d) Alt + Ctrl + Shift + Delet key

 

82)शॉर्टकट आइकन किसका कलेक्शन होता है

What is a collection of shortcut icons?

a) प्रोग्राम   program

b)डेटा data

c) a or b  

d)इनमे से कोई नहीं None of these

 

83)  इंस्टॉल प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करना चाहते हैं या परिवर्तन करना चाहते हैं तो आप इसे कर सकते हैं

If you want to uninstall an installed program or make changes, you can do this

a) नियंत्रण कक्ष control room

b)सेटिंग ऐप Settings app

c)a or b

d) इनमें से कोई नहीं none of these

 

 

84) विंडोज 11मे एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता

A software cannot be installed in Windows 11

a) इंटरनेट से सिधे straight from the internet

b) विंडोज़ स्टोर से  from windows store

c) सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव CD/DVD/Pen Drive

d) वर्ल्ड फाइल का उपयोग कर   using world file

 

 

85. प्रिंटर एक कम्प्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल / सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्स्टॉल्ड किया जा सकता है

A printer can be installed on a computer using which of the following control panel/settings options?

 (a) Control Panel=> Hardware & Sound=> Device & Printer => Add a Printer or Scanner

 (b) Settings => Devices => Printers & Scanners => Add a Printer or Scanner

(c)  Both (A) and (B)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

 

86) आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग्स में उपयोग किया जाता है?

What type of email account is typically used in business settings?

a)माइक्रोसाफ्ट एक्सचेंज Microsoft Exchange

(b) पीओपी POP

c)आइएमएपी IMAP

d) एचटीटीपी HTTP

 

87) आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते का उपयोग आपके कम्प्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है

What type of personal email account is typically used to download email to your computer

a)माइक्रोसाफ्ट एक्सचेंज Microsoft Exchange

(b) पीओपी POP

c)आइएमएपी IMAP

d) एचटीटीपी HTTP

 

88) निम्न में से कौन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट विंडोज 11 में नहीं है

Which of the following is not a type of user account in Windows 11

a) स्टैण्डर्ड Standard

b) प्रशसिक Prashak

c) a or b दोनों both a or b

d) इनमें से कोई नहींnone of these

 

89)निम्न में से कौन सी सुविधा आपके कम्प्यूटर की स्थिति (सिस्टम फाइलों, इन्स्टॉल्ड एप्लीकेशन, विंडोज रजिस्ट्री और सिस्टम सेटिंग्स सहित) को पिछली बार के समय में वापस करने के लिए प्रयोग की जाती है-

Which of the following utility is used to restore the state of your computer (including system files, installed applications, Windows registry, and system settings) to a previous point in time?

(a)सिस्टम रिस्टोर System Restore

 (b) सिस्टम बैकअप System Backup

(c) सिस्टम डीफ्रैग्मेंटेशन System defragmentation

 (d) सिस्टम बूट system boot

 

90) निम्न विकल्पों में से आप किस प्रोग्राम को विंडोज 11 में अन-इन्स्टाल कर सकते हैं-

(a) Settings => App & Services

(b) Taskbar

(c) Control Panel => Program => Program & Features

(d) a or c दोनों

 

91. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कम्प्यूटर अगर क्रेश हो जाये तो निम्न में से क्या हम वापस रिस्टोर कर सकते है?

If the computer crashes after setting a restore point, which of the following can we restore?

(a) सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना Restoring system files, installed applications

(b) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना Restoring Windows Registry

(c) both a and b

(d) इनमे से कोई नहीं None of these

 

92) विंडोज 11 पर फाइल/फोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है

Which application helps you to lock file/folder on Windows 11

a) कोरटाना Cortana

b) फ़ोल्डर लोक Folder lock

c) विंडोज़ डिफेंडर Windows Defender

d)दिये गये सभी All given

 

93) विंडोज़ 11 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए क्या-क्या विकल्प है

What are the options for installing programs in Windows 11

a) इंटरनेट से इंस्टॉल करना है Have to install from internet

b) विंडोज़ स्टोर से इंस्टॉल करना है Install from Windows Store

c) डीवीडी से इंस्टाल करना Installing from DVD

d) दिये गये सभी all given

 

94) असत्य कथन को पहचानें : पुर्नस्थापित करें

Identify the false statement: restore

(a) आप रीसायकल बिन में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं You can find deleted files in the Recycle Bin

 (b) यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकलबिन से किसी भी फाइल को पुनस्र्थापित कर सकते हैं। You can restore any file from the RecycleBin if you ever need.

 (c) आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क की रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं You can increase disk space by sending files to the Recycle Bin

(d) आप Right क्लिक कर सकते है और "Empty Recycle Bin" को चुन कर एक बार में रीसायकल बिन को साफ कर सकते है। You can right click and select "Empty Recycle Bin" to clear the Recycle Bin at once.

 

95. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का एक उदाहरण नहीं  है

Which of the following operating systems is not an example of a graphical user interface

a) विंडोज़ 11 windows 11

b)मेक ओएस make os

c)लिनक्स Linux

d)यूनिक्स Unix

 

96) टास्कबार का एक छोटा सा हिस्सा जिसका पृष्ठभूमि में चलने वाले एप्लिकेशन के आइकन है और उपयोग प्रति दिनांक और समय प्रदर्शित किया गया है

A small part of the taskbar that contains the icons of the applications running in question and the date and time per usage is displayed

a) स्टार्ट बटन Start button

b) क्विक लॉन्च Quick Launch

c) टास्कबार  taskbar

d) सिस्टम ट्री system tree

 

 

97)निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को वास्तव में लागू नहीं करता है

Which of the following operating systems does not actually implement multitasking

a) विंडोज़ 98 Windows 98

b)विंडोज़ विरोधी Anti Windows

c) विंडोज़ एक्सपी Windows XP

d) MS DOS

 

98) निम्न में से कौन सा विंडोज़ प्रारंभ बटन नहीं है

Which of the following is not a Windows Start button

a) Windows vista

b) Windows 11

c) Windows 8

d) ऊपर से कोई नहीं none of the above

 

99) निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है

Which of the following is not an operating system

a) DOS

b) Linux

c) Windows

d) ओरीकल oracle

 

100) विंडोज 11 शुरू हो सकता है मीनू को टास्क के बारे में बताया गया है

Windows 11 may start the menu with tasks explained

a) Left

b) Centre

c) Right

d) ऊपरोक्त में से कोई नहीं none of the above

 

101) ........का प्रयोग करके वीडियो गेम और ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं इसके आइकन को टास्कबार में पिन किया जा सकता है

You can download video games and apps using it and its icon can be pinned to the taskbar.

a) माइक्रोसॉफ्ट स्टोर Microsoft Store

b) वर्ड Word

c) एक्सेल Excel

 d)ऊपर से कोई नहीं है There is no one from above

 


164 5 months ago