Blog - MS Office Class 14

MS Office Class 14

MS Office Class 14

Office Automation

Insert Sheet

 नई सीट को Insert करने के 2 तरीके हैं

1.Last Sheet के पास के Button पर Click करने से नई Sheet Insert हो जाती है

 

2. किसी भी Sheet पर Right Click < Insert < Select WorkSheet < Ok

 

Duplicate Copy 

Sheet की Position Change करते समय Ctrl Key Press रखने से Sheet की Duplicate Copy बन जाती है

 

 

Sheet को Rename करना

किसी भी Sheet का नाम Change करने के 2 तरीके हैं

1.Sheet Name या Sheet Tab पर Double Click करके नाम Type करें।

2.Sheet Tab पर Right Click करके Rename पर Click करके New नाम Type करें।

 

 Position Change

Sheet Tab  को पकड़कर Sheet  की Position Change कर सकते हैं

 

 

Sort 

Home < Short & Filter

किसी भी Data चाहे वह Text हो या Numeric Dataउनको बढ़ते हुए क्रम या घटते हुए क्रम में जमाने के लिए इस Option का Use करते हैं।

 

Custom Sort

Home < Sort & Filter< Custom Sort 

अगर Sorting के दौरान किसी Value की duplicate Copy होतो उसको Sort करने के लिए  एक Column के According दूसरे Column के Data को भी Arrange किया जा सकता है।

 

Filter

Home < Sort & Filter< Filter

List Of Values मैं से wanted Value को Filter करने के लिए Use आता है  इसके लिए जिस Column में से Value Filter करनी है उसको Select करना है

 

Home Menu

Home < Merge & Center

Merge

 

1.Merge & Center  : इससे Option से Cells Merge हो जाते हैं तथा उसने जो भी Content है वह भी Center मैं Align हो जाता है

 

2.Merge Across : इस Option से Cells Horizontally Merge होंगे पर Vertically Merge नहीं होंगे

 

3.Merge Cells : इससे Horizontally तथा Vertically दोनों तरफ से Merge हो जाएंगे

 

4.Unmerge Cells : Merge की गई Cells को फिर से अलग-अलग करने के लिए यह Option काम में आता है

 

Wrap Text

Home < Wrap Text

यह सेल के अंदर टाइप कंटेंट को उसी सेल में एडजेस्ट कर देता है यह फंक्शन केवल सेल पर ही काम करता है 

 


46 1 year ago