Company Create
Marg Software open करे।
® List of companies ® F2
® Create New Company ® Company Name:
Address:
Phone No:
Branch Code - Unique Code होता है।
ये Code Automatic Generate होता है।
Fax No. -
Website -
E-mail -
Country - India, State - 08 Rajasthan
Business Type: अलग अलग Business type होता है आप का जो Business है वो आप को लेना है।
जैसे: Pharma distribution
Auto mobile
Hotel & Resorts
Jewellery etc.
Marg Software मे 2000+ feature होते हैं।
जो भी आप का Business type है उसे choose करते है सारे features automatic Enable हो जाते है।
Note:- यदि आप का business type मे Show नहीं हो रहा है तो आप Business type बना सकते हैं। जैसे हमारा Business type है Petrol Pump वो option आप को Show नहीं हो रहा है तो आप Billing (General) को Use करे।
Working style दो option होते हैं।
1: Normal w/o Secondary
2: Secondary (Batch/mrp/ Size / Serial /etc)
Note
1.) यदि हम Normal Option लेते हैं तो हम Batch Number maintain करने का Option नहीं देता है।
2.) Secondary Option Batch Maintain Option होता है। Purchase time Batch Number Option Show होगा।
Selection
Selection option तब काम करेगा जब आप ने Working Style में Secondary Option ले रखा होगा
Selection Option का effect Sales Voucher पर पड़ता है।
Selection: Self, FIFO, MANUAL
1. Self Use करते हैं तो Sales Voucher में उस item का जितना भी Batch stock होगा वो Show होता है।
2. FIFO
FIFO Method में हम Choose नहीं कर सकते की किस Batch का माल हमें sales करना है। यह अपने आप Batch को ले लेता है। जो पहले Batch का होगा उसको वो लेता है।
3. Manual
यदि हम Manual select करते है तो हमारा Cursor Quantity पर नहीं जाता ।
जिस Batch का माल हमें बेचना है वो Batch Number हमें type करना पड़ता है। सारे Batch की details हमें याद नहीं रहती है इसलिए right side में Batch Number के साथ Quantity आप को Show होगी।
® Juriadiction
आप का Business किस न्यायपालिका में आता है वो आपको यहा Mention करना है।
→ Company
Company में Three option होते है।
1. Registered
2. Composition
3. Un-Registered
→ Tax Structure: Product wise
→ Valuation: Last Purchase आप के पास जो Stock है उसकी Value बताता है।
→Financial Year: 01/04/24 - 31/03/24
→Password:
आप अपनी Company पर lock लगा सकते हो।
Note: Company बनाने के बाद दो Information ऐसी होती है जो हम Change नहीं कर सकते।
1- Business Type
2- Current F. Year