Blog - Introduction of Facebook

Introduction of Facebook

Introduction of Facebook

Facebook Marketing

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसे 2004 में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और उनके दोस्तों ने बनाया था। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने दोस्तों, परिवार, बिजनेस, और दुनिया भर के लोगों से जुड़ सकते हैं।

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत कनेक्शन, बिजनेस प्रमोशन, मार्केटिंग और मनोरंजन के लिए बहुत उपयोगी है। लेकिन इसे समय और सावधानी के साथ उपयोग करना जरूरी है ताकि इसका सही फायदा उठाया जा सके।

फेसबुक के मुख्य फीचर्स 

  • Profile – 
  • Friends – 
  • News Feed
  • Pages & Groups –  
  • Messenger – 
  • Marketplace – 
  • Reels & Stories – 
  • Ads & Marketing
  • Facebook और Meta

Facebook और Meta एक ही कंपनी के नाम हैं, लेकिन अलग-अलग समय पर!

Facebook Inc. → पहले कंपनी का नाम Facebook Inc. था, जो सिर्फ फेसबुक ऐप (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) को चलाती थी।
Meta Platforms Inc.28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर "Meta" कर लिया।

Meta के तहत कौन-कौन से प्लेटफॉर्म आते हैं?

1️⃣ Facebook – सोशल मीडिया नेटवर्क
2️⃣ Instagram – फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप
3️⃣ WhatsApp – मैसेजिंग ऐप
4️⃣ Messenger – चैटिंग ऐप

Facebook और Meta में अंतर

Facebook = सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जो अभी भी Facebook के नाम से चलता है)।
Meta = पूरी कंपनी का नया नाम, जो Facebook, Instagram, WhatsApp जैसी सेवाओं को चलाती है और Metaverse जैसी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

 

नहीं, Facebook और Meta एक ही चीज़ नहीं हैं।

? Facebook सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर लोग पोस्ट, चैट, वीडियो और फोटो शेयर करते हैं।
? Meta एक मदर कंपनी (Parent Company) है, जो सिर्फ Facebook को ही नहीं, बल्कि Instagram, WhatsApp, Messenger, Oculus और Metaverse प्रोजेक्ट्स को भी चलाती है।

Meta और Facebook में अंतर

Facebook Meta
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक टेक्नोलॉजी कंपनी
सिर्फ Facebook ऐप को चलाता है Facebook, Instagram, WhatsApp आदि को कंट्रोल करता है

 

Friend list Details

Facebook पर Friends List में Custom List एक ऐसी सुविधा है जो आपको अपनी फ्रेंड्स लिस्ट को कस्टमाइज (अपने हिसाब से समूहों में बांटने ) का विकल्प देती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से यह नियंत्रित करने के लिए किया जाता है की आप अपनी पोस्टफोटोया अपडेट किस से शेयर करना चाहते हैं।

 1) Friend Requestsये वे Friends होते हैं जो हमे Friend Request भेजते है। जिन्हे हम चाहे तो Cancel भी कर सकते है।

 

2) Suggestions –  ये वे Friends हैं जिन्हें हम Request भेजते है Friends बनाने के लिए।

 

3) All friends  हमारे द्वारा बनाए गए All Friends दिखाई देते है इसमे हमे Total No. of Friends Count भी देख सकते है।

 

4) Birthdaysयहां आज के दिन के Birthdays दिखाई देते है|

 

5) Custom list –

       i.            Unnamed list  –  यह एक Default list होती है जो किसी विशेष समूह या गतिविधि के आधार पर बनाया जाता है। इसे हम खुद नाम नहीं दे सकते है इसलिए इसे Unnamed list कहते है।

        जैसे - किसी शहर के लोगो को Tag करना।

   -  Collage Students to Tag करना आदि।

 

     ii.            Restricted list - इसका उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जिन्हें हमने Friends list में रखा तो है पर हम हमारी Post को इन लोगों को नहीं दिखाना चाहते है।

 

Eg.- कोई Boss,क्लाइंट या ऐसे कोई व्यक्ति जिन्हें हम हमारी व्यक्तिगत Post नहीं दिखाना चाहते है।

 

(iii) Acquaintances ये वे Friends होते है जिन्हें हम जानते तो है पर ज्यादा धनिष्टता नहीं है।

 

(iv) Close friends – ये Friend list एक Special list होती है जिसमे हम हमारे करीबी दोस्तो को add कर सकते है। जिन्हें हम इस list में add करते है तो -

 

-  उनकी Post हमे सबसे पहले दिखती है।

 

- उनके द्वारा डाले गए Post से Notification मिल जाता है।

 

-         Private Sharing- किसी भी तरह की Post close Friends के साथ ही  Share कर सकते है।

 

 

Close Friends का Feature उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जो अपनी नीजी Post सिर्फ चुने हुए दोस्तो के साथ साझा करना चाहते है।


62 4 weeks ago