Blog - How to create digilocker account

How to create digilocker account

How to create digilocker account

Internet

नमस्कार दोस्तों! Anil Computers Best Computer Institute में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हैं, जो कि आपकी ऑनलाइन खरीदारी को और भी सुरक्षित बनाता है।

 

Create your Digilocker Account

 

Digital Locker या DigiLocker  एक तरह का वर्चुअल है

डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है

डीजी लॉकर भारत के सभी नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है जिसमें वह अपने गवर्नमेंट  issue  

डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं

जैसे : पैन कार्ड, आधार कार्ड ,वोटर आईडी ,पासपोर्ट आदि सरकारी प्रमाण पत्र सेव कर सकते हैं

 

डिजिलॉकर अकाउंट(ID) कैसे बनाये

 

Step 1

सबसे पहले Mobile मैं Google Play Store से DigiLocker App को इंस्टॉल करना है

Mobile से App Install करने के बाद आप DigiLocker  App Open करें

 

Step 2

ऐप ओपन करने के बाद आपको यह सारी डिटेल फील करनी है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें

 

 

 

 

इस Page की संपूर्ण जानकारी आप अच्छे से फील करें

जैसे

1-अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार)

2-जन्मतिथि (आधार के अनुसार),

3-लिंग

4-Mobile Number

5- अंकों का OTP

6-Email Id

7-Set 6 Digit Security Pin number

7-आधार संख्या

 

इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा।

अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।

 

नोट: 

सुनिश्चित करें कि आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट की जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करते।

अपने डिजिलॉकर पिन को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी के साथ साझा नहीं करें।

इस तरीके से, आप आसानी से अपना डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन खरीदारी को और भी सुरक्षित बना सकते हैं। यदि आपके पास कोई सवाल हो, तो Anil Computers Best Computer Institute पर जाकर हमसे संपर्क करें। हम आपकी मदद करने के लिए यहाँ हैं!

 


405 1 year ago