Blog - Google 2 Step Verification

Google 2 Step Verification

Google 2 Step Verification

Internet

 

Title : गूगल दो-स्टेप सत्यापन: आपके ऑनलाइन सुरक्षा की नई दिशा

नमस्कार दोस्तों! Anil Computers Best Computer Institute के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे कि गूगल दो-स्टेप सत्यापन क्या है और इसका उपयोग कैसे करके आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूती दे सकते हैं।

गूगल दो-स्टेप सत्यापन: एक परिचय गूगल दो-स्टेप सत्यापन एक अत्यधिक प्रभावी सुरक्षा प्रौद्योगिकी है जो आपकी ऑनलाइन खातों की सुरक्षा को दोहराती है। इसका मतलब है कि जब आप अपनी पासवर्ड से लॉगिन करते हैं, तो आपको एक अन्य उपकरण (जैसे कि मोबाइल फ़ोन) पर भी सत्यापित करने की आवश्यकता होती है।

 

Google 2 Step Verification

 

आज इंटरनेट की मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है। इसकी मदद से घर बैठे शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन भुगतान करना, दोस्तो से जुड़ना इत्यादि बहुत से कार्य घर बैठे किए जा सकते हैं।जहाँ इंटरनेट के इतने सारे फायदे हैं।

वही कुछ लोग इसका गलत प्रयोग भी कर रहे हैं जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऑनलाइन पैसे तथा पर्सनल डेटा चोरी आदि | 

अक्सर ये लोग आपके सोशल मीडिया अकाउंट या बैंक अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते हैं। यहीं पर Two Step Verification काम आता है। यह हमारे पर्सनल चीजों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखता है।

What is Two Step Verification

लगभग सभी Social Media Account या Bank Account  का उपयोग करने के लिए Username और Password के द्वारा Login किया जाता है। लेकिन कभी आपने ये सोचा है  की यदि आपका username or password किसी को पता चल जाये तो क्या होगा ?

तब वह आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है | यहीं पर Two Step Verification का काम आता है।

Two Step Verification आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को डबल कर देता है। जब भी कोई आपके अकाउंट को Login करने की कोशिश करता है। तभी आपके  पास verification massege आता हैं आपके permission के बिना वो आपके account को ओपन नहीं कर सकता  हैं 

Two Step Verification OTP Based एक प्रकार का Security Layer है। जिसे Two Factor Authentication भी कहते हैं। यह किसी भी Account की Security को बढ़ाकर, उसे काफी हद तक सुरक्षित कर देता है। इसे Account का 2nd Security Layer भी कहा जाता है।

 

टू स्टेप वेरीफिकेशन लाभ

1. 2 step verification आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी को डबल सुरक्षित कर देता है।

 2. यह किसी भी अकाउंट को Unauthorised Access और Hacking से बचाता है।

3. यदि किसी के पास आपकी Gmail की आईडी और पासवर्ड हैं तो कोई भी person आपके  मोबाइल  की जीमेल ID को किसी भी another computer पर login नहीं कर सकता बिना आपके permission के |

4. इससे किसी भी अकाउंट को कोई और व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकता है।

 

Google 2 Step Verification को अपने मोबाइल में कैसे ऑन कैसे करते हैं

 

 

Step 1

 

अब आपको आपकी आईडी पर क्लिक करना है वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा गूगल अकाउंट पर क्लिक करें

 

 

 

Step 2

अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Manage your  Google account setting उस पर आपको क्लिक करना है

 

 

 

Step 3

Click on Security Option than apply 2 step verification

 

 

Step 4

Manage Setting Click करें

 

Step 5

आपके डिवाइस का आपको नाम दिखेगा फिर आपको Continue पर क्लिक करना है

 

 

 

Step 6

अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपके Contact Number दिखाई देंगे और उसमें एक ऑप्शन मिलेगा टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल इसमें कोई भी एक ऑप्शन आपको Choseकरना है उसके बाद Send पर क्लिक करना है|

 

 

Step 7

अब आपको यहां पर टेक्स्ट मैसेज  Six Digit Code आएगा वह कोड टाइप करना है और Next Option पर क्लिक कर देना है

 

 

Step 8

Turn On Option Click पर करना है

 

 

नोट:

सुनिश्चित करें कि आप अपने सत्यापन उपकरण को सुरक्षित स्थान पर रखें और अपने पासवर्ड को किसी के साथ साझा नहीं करें।

सत्यापन कोड न किसी के साथ साझा करें और न ही फ़ोन पर जगह जगह स्टोर करें।

गूगल दो-स्टेप सत्यापन का उपयोग करके, आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूती दे सकते हैं और आत्म सुरक्षित रह सकते हैं। यदि आपको और कोई सवाल हो, तो Anil Computers Best Computer Institute पर जाकर हमसे संपर्क करें। हम आपकी सहायता के लिए यहाँ हैं!

 


571 1 year ago