Blog - Citations & Bibliography

Citations & Bibliography

Citations & Bibliography

Advance Word

Citations & Bibliography

                $

References tab

जब हमारे Document  के किसी Paragraph  या  Content को  हमने किसी  Other Book, Notes या किसी Website  से लिया हो तो वहां हम Citations  को Use  कर सकते हैं यह एक Reference के रूप में ही होता है जिससे हम  यह पता कर सकते हैं कि यह हमने यह Content कहां से लिया है।

 

Step 1

Select Paragraph or Content

 

Step 2

Click On Insert Citation

                $

   Add New Source

 

 

 Type of source 

    Content  जो आपने लिखा है वह कहां से लिया है उसका   Source क्या है Book है या Website है या Report है आदि।

 

 Auther – Author का नाम।

 Title – Book tittle (Book किस नाम से है।)

 Year –

 City –

 Publisher - जिसने उस Book को Publish किया है। 

 

[Note] - यदि हम Type of source  में Website लेते हैं तो उसमें Name of web page  में Education  है या Entertement  से Releated Page है।

 

Name of Web Site  Website का नाम।

 

URL – किसी Website का नाम पूरा लिखना है।

     www.anilcomputersudaipur.com

 

 

Manage Sources

Source Manager

 

 Master list - जब भी हमने Citations add किए हैं वह दिखेंगे यह इसमें add रहेंगे जब चाहे हम इन्हें current list मैं add कर सकते हैं।

 

Current list – इसी Document  में है जो Present है इनको delete कर सकते हैं edit कर सकते हैं।

 

[Note] – Delete option तभी दिखेगा जब Current document मैं Citation  हटा दिए हैं।

Current list यदि हम यह delete  कर देंगे तो master list से वापस copy कर सकते हैं।

 

Bibliography

 

 

इसमें हमें पूरी जानकारी मिल जाती है जैसे Author name, Website, Book title and other information  जो हमने Fill की थी।

 

 Style

 

Citation कि हम Style Change  कर सकते हैं।

 

 जैसे कहीं हमें Name आगे चाहिए कहीं  हमें Number चाहिए आदि।

 


287 1 year ago