महत्वपूर्ण निर्देश:

    1. सभी Quiz देने के बाद Screen shot JPEG Format में sequence में send करें।
    2. Certificate Verification – 1. QR Code द्वारा तथा  2. Enrollment Number बताकर call द्वारा Verify किया जा सकता है।
    3. Screen shot के साथ क्विज नम्बर भी साथ में send करना है। जैसे – Excel Quiz 1, Excel Quiz 2 etc.
    4. यदि आप DCA के लिए Apply करते हैं तो screen shot के साथ DCA Excel Quiz 1, DCA Excel Quiz 2 etc.
    5. Screen shot में marks के साथ Anil Computers नाम लिखा हुआ दिखाई दे, इस तरह से send करना है।
    6. Quizes सारे होने के बाद ही Final exam password दिया जाएगा।
    7. Certificate Govt Jobs में Valid नहीं है, यह हमें ध्यान होना चाहिए।
    8. केवल वही Screen shot share करें जिनमें Marks अधिक हों।
    9. कम Marks आने पर आप quiz दो या अधिक बार भी दे सकते हैं।
    10. Final Exam के सारे questions एक ही बार में करना जरूरी है।
    11. Quiz और Final Exam का duration limit अभी नहीं रखा गया है, यानी Exam को आप अपनी सुविधानुसार समय लेते हुए कर सकते हैं।
    12. Final Exam का पासवर्ड मिलने के बाद आपको 24 घण्टों के अन्दर Final Exam देना जरूरी होगा।
    13. एग्जाम देने के बाद 94142 34600 पर Whatsapp करके इनफाॅर्म करना होता है, कि Final exam submit कर दिया है। क्योंकि अपने आप सर्टिफिकेट जनरेट नहीं होता है।