CCC- Course on Computer Concept
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) द्वारा संचालित डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि कोर्सेज कराये जातें हैं। NIELIT पूर्व में DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) का ही रूपांतरण है। CCC -Course on Computer Concept, कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम कोर्स तैयार करने का उद्देश्य जन साधारण को सामान्य सूचना प्राद्यौगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है जिससे दिन प्रतिदिन के कार्यों में वो डिजिटल साक्षरता का उपभोग कर सकें। CCC कोर्स को विभिन्न सरकारी नौकरीओं में अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में निकलने वाली सरकारी नौकरियां जैसे क्लर्कए स्टेनोग्राफरए पटवारी जैसे पदों परए जहाँ डॉक्यूमेंटशन की आवश्यकता है, मे आवेदन करने के लिए CCC उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
CCC कोर्स की योग्यता :-
शैक्षिक योग्यता – किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा
परीक्षा फीस – 360/- रु. (340/- रु. परीक्षा फीस + 20/- (प्रकिया प्रभार)
परीक्षा समय – हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है
परीक्षा स्थल – नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत स्थानों द्वारा
कोर्स की अवधि – 80 घंटे
CCC क्या है, आवेदन, शुल्क तथा परीक्षा की जानकारी :-
NIELIT द्वारा CCC परीक्षाओं का आयोजन प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को किया जाता है जिसके लिए 2 महीने पूर्व आवेदन करना होता है। जैसे की यदि आप मार्च के महीने में पहले शनिवार के परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको 01 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आवेदन करना पड़ेगा।
CCC आवेदन प्रक्रिया:-
आप CCC Certificate के लिए या तो सीधे जाकर NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर NIELIT द्वारा रेजिस्टर्ड संस्था में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के तीसरे महीने के पहले शनिवार को आप NIELIT द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए पते पर जाकर कंप्यूटर आधारित परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा 100 अंको की होती है जिसमे अंको के आधार पर ग्रेड दिए जाते हैं।
CCC कोर्स पाठ्यक्रम :-
कम्प्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम परिचय (Introduction To GUI Operating System)
शब्द संसाधन के तत्व (Elements of word processing)
स्प्रेडशीट (Spreadsheets)
कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer communication and Internet)
WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)
संचार एवं सहयोग (Communication and cooperation)
छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation of small presentations)
CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली:-
CCCकोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है। CCC कोर्स की परीक्षा में गलत नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती मतलब आप अगर गलत जवाब पर भी टिक लगाते हैं तो आपके कोई अंक नहीं कटेगा। साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है।
CCC प्रवेश पत्र:-
CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है जिसके लिए प्रत्येक शहर में विभिन्न केंद्र बनाये जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए आप के पास प्रवेश पत्र व् फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अत्यंत आवश्यक है,अन्यथा आप परीक्षा नहीं दे पाएगें। CCC प्रवेश पत्र आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
CCC रिजल्ट :-
CCC की परीक्षा के कुछ दिन बाद ही इसका रिजल्ट NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाता है। अगर आप CCC की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आप सरकारी नौकरीओं में आवेदन करने के पात्र हो जायेंगे। सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए किसी निश्चित ग्रेड का आना अनुबंधित नहीं हैए आप के पास बस CCC उत्तीर्णता का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
This Post Has 13 Comments
Very Useful for Students who are PrePairing for ComPetion Exams.
very good
its very nice for this information CCC
everyone should know about bhamashah
thanks this information
Very Very Best Information to CCC Course
nice
Thanks
Thx
Nice blog
Good
Thanks
Thx
Thx for this blogs
very nice