कम्प्यूटर खरीदने का विचार मन में आते ही सबसे पहला विचार आता है कि, मै जो कम्प्यूटर या लेपटोप खरीदूगा उसकी कीमत क्या रहेंगी-
अनुभवियों और Experts की राय मानें तो कम्प्यूटर खरीदते समय कम्प्यूटर की केवल कीमत को नहीं देखना चाहिए बल्कि हमारी जरूरत को देखना चाहिए की हम कम्प्यूटर क्यों खरीद रहें हैं।
कई बार व्यक्ति कम कीमत देखकर ऐसा कम्प्यूटर खरीद लेता हैं जिस पर उसका वर्क सही Speed से नहीं होता और irritated होकर उसे वापस नया कम्प्यूटर खरीदना पड़ता है।
मुख्य रूप से कम्प्यूटर दो प्रकार के होते हैं-
- Laptop
- Desktop
Laptop की खास बातें :
- Laptop Portable होते है उन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है।
- Laptop में Keyboard, Mouse, Battery, Camera, CD/DVD writer जैसी मूलभूत सुविधा Built रहती हैं।
Laptop की कमियाः
- Laptop की कीमत Same Configuration के लिए Desktop की कीमत से ज्यादा होती हैं।
- Desktop की Speed Same Configuration के Laptop से ज्यादा होती हैं।
कम्प्यूटर खरीदते समय लोग कम कीमत के चक्कर में कई बार पुराना कम्प्यूटर खरीद लेते हैं
Experts की राय में Profession work के लिए इस तरह के Computer मे कम Warranty मिलती हैं या कई बार Warranty भी नहीं मिलती हैं। ज्यादातर पुराने कम्प्यूटर्स वही बिकतें है जिनकी Configuration पुरानी होती है। ऐसे कम्प्यूटर खराब होने पर कई बार उनके Parts भी नहीं मिलते हैं या कई बार उन Parts पर दुकानदार मनचाही कीमत वसूल लेते हैं।
कम्प्यूटर Assembled या Branded लिया जा सकता हैं।
Assembled Computer थोड़ा सस्ता पड़ता है क्योकि इसमें हम सभी Devices को अपने बजट अनुसार ले सकतें हैं जैसेः- की बोर्ड, माउस, माॅनिटर, मदरबोर्ड आदि।
कम्प्यूटर खरीदते समय हमें Configuration के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिएः-
- Processor:- इसे Computer का दिमाग भी कहते है Computer की किसी Car से तुलना करे तो कार की Speed उसके Engine पर Depend करती है उसी प्रकार Computer की Speed मुख्य रूप से उसके Processor पर Depend करती हैं।
- Dual Core:- Normal office work, Accounts work के लिए Best Option हैं।
- I3 Processor: – जहाँ Normal office work के साथ में Multimedia Software जैसेः- Photoshop, CorelDraw etc. Use होते है।
- I5 Processor:- High Quality Games and Video AutoCAD आदि के लिए Use किया जाता है।
- I7 Processor:- HD Games, 3DS MAX, VRAY, Revit Architecture, Adobe After effects, Premir जैसे Software के लिए I7 Processor Use करना चाहिए। साथ ही हमें इनकी Generation का भी ध्यान रखना होगा I7 अभी5th/6th /7th/8th Generation में उपलब्ध है।
2 RAM (Random Access Memory):- Normal work dual Care आदि में 2GB Sufficient हैं। I3/I5 के साथ में Generally 4 से 8GB RAM Use करतें है। I7 के साथ Graphic Card भी Use किया जाता हैं। जो कि 4GB/8GB/16GB तक में उपलब्ध हैं।
Note :
RAM,एक प्रकार से लेन का Work करती हैं कि एक बार मे हम कितने अधिक प्रोग्राम एक साथ Run कर सकते है। एक अच्छे Processor के साथ में अच्छी Ram का होना भी जरूरी हैं। जैसे I7 Processor के साथ 2GB RAM यदि लगा देते है तो Computer बहुत अच्छे से Work नही कर पाएगा। इसके लिए हमें 16 GB RAM Use करना चाहिए।
Hard Disk Drive:- कम्प्यूटर में डाटा स्टोर करके रखने के लिए HDD की जरूरत होती हैं- यह 1TB/2TB/4TB आसानी से उपलब्ध है। आजकल Market में SSD Hard disk (Solid State Drive) भी उपलब्ध है जो हमारे Bootup Time को कम देती है।
All In One Computer भी उपलब्ध है जिसमें Monitor के साथ ही CPU, DVD writer etc. Attach रहता है।
Market में Touch Screen वाले Monitor और Laptop भी उपलब्ध हैं।
Work Stations – Full HD Games, Professional Architect work, Interior work के लिए work Stations बनाए जाते हैं
This Post Has 6 Comments
Information is Very Useful for who are thinking about Purchasing a new PC.
this information is very useful……………………. about purchasing a new computer
Thx nice blog
Thx nice blogs
Thx
Thx for this blogs